TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: सीओ अनुज चौधरी को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा- 'मतलब निकलते ही दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक देगी सरकार'
Muzaffarnagar News: नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अनुज चौधरी जिस परिवार से आते हैं जिस दिन सरकार का मतलब निकल जाएगा वह दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक देगी।
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद मुजफ्फरनगर सीओ अनुज चौधरी को लेकर दिया ये बयान (Photo- Social Media)
Muzaffarnagar News: करोना काल में दर्ज हुए एक मुकदमे में अपने वारंट रिकॉल करने के लिए आज नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए संभल सीओ अनुज चौधरी को नसीहत दी, तो वहीं वक्फ बोर्ड बिल के विरुद्ध दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन पर बोलते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 'आज मैं यहां तारीख पर अगर नहीं आया होता तो मैं उनके बीच में होता।'
सीओ अनुज चौधरी को नसीहत देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि "वह किसी सरकार की राजनीतिक का शिकार ना होवें उन्होंने कहा कि अनुज चौधरी जिस परिवार से आते हैं जिस दिन सरकार का मतलब निकल जाएगा वह दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक देगी और दूसरी सरकार जब बदलेगी वह जनता की नजरों में वह पार्टी बन जाएंगे। उनके खिलाफ कोई ऐसी कार्रवाई न हो इसलिए उनके पिता ने भी चिंता जाहिर की है।
वक्फ बोर्ड बिल को लेकर क्या कहा चंद्रशेखर आजाद ने कहा
वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में आज दिल्ली में चल रहे मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन पर बोलते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि "जब मैं यहां से दिल्ली जाऊंगा तो उनके धरने पर अपनी सहमति देखकर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि जिसके हक पर ढाका पड़ेगा वह अपनी लड़ाई लड़ने का काम करेगा और जिस तरह से अल्पसंख्यकों के हितों पर हमले हो रहे हैं जैनियों के सिखों के बुध्दों के ईसाइयों के मुसलमान के ऐसे समय में उनकी नजर है कि कौन उनके साथ खड़ा होता है अब ऐसे में हम उनके साथ हैं।
साथ ही 2027 के चुनाव को लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्या 2027 विधानसभा चुनाव में जयंत चैधरी को चाहेंगे कि वे आपके साथ आएं तो उन्होंने कहा कि जब जयंत चौधरी इस पर बात करेंगे तब में आपसे बात करूंगा।
सरकार ने नहीं निभाया वादा
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि "मैं यह समझता हूं कोरोना कल में जो मुकदमे दर्ज हुए वह सारे मुकदमे सुप्रीम कोर्ट के आर्डर पर सरकार ने कहा था कि हम वापस ले रहे हैं, केंद्र की सरकार और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण हमारे मुकदमे वापस नहीं लिए गए।