×

Rakesh Tikait Video: राकेश टिकैत के लिए भारत रत्न की मांग, देखें वीडियो

Rakesh Tikait Video: आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार को मुज़फ्फरनगर जनपद में स्थित भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की इस दौरान अमिताभ ठाकुर ने भारत सरकार से राकेश टिकैत को भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग करी है।

Amit Kaliyan
Published on: 5 July 2023 7:51 AM IST

Rakesh Tikait Video: हमेशा से चर्चाओं में रहने वाले पूर्व आईपीएस और आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार को मुज़फ्फरनगर जनपद में स्थित भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की इस दौरान अमिताभ ठाकुर ने भारत सरकार से राकेश टिकैत को भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग करी है।

दरअसल आज सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद से मुलाकात कर वापस लौटते समय पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुजफ्फरनगर जनपद के नगर में स्थित भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की इस दौरान राकेश टिकैत ने अमिताभ ठाकुर को शॉल उड़ाकर उनका स्वागत सम्मान किया तो वही अमिताभ ठाकुर ने भी मीडिया से बात करते हुए भारत सरकार से राकेश टिकैत को भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग की है।

इस दौरान राकेश टिकैत ने भी मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर कहा कि चंद्रशेखर की सिक्योरिटी को बढ़ाना चाहिए क्योंकि इस तरह से जो भी सरकार की खिलाफत करता है उन पर हमले होते हैं हमारे ऊपर भी कई बार हमले हुए हैं चंद्रशेखर के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा है हम चाहते हैं कि पुलिस रिपोर्ट को सार्वजनिक करें।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की माने तो राकेश टिकैत जी द्वारा देश के लिए और देश के किसानों के लिए जो अद्भुत कार्य किया गया है देश को विशेष स्थिति में बचाया गया है तीन काले कानूनों को खत्म किया गया है। इसलिए मैं उन्हें सम्मान देने आया हूं और साथ ही आपके माध्यम से भारत सरकार से यह मांग करता हूं इस व्यक्ति ने देश की सच्ची सेवा की है राकेश टिकैत को भारत रत्न पुरस्कार दिया जाए हमारी आजाद अधिकार सेना इस मांग को लेकर पुरजोर तरीके से आगे बढ़ेगी हमारी मांग है कि इनकी सेवाओं को देखते हुए इन्हें भारत रत्न पुरस्कार दिया जाए हमारा यह मानना है कि चंद्रशेखर आजाद की घटना ने पूनः साबित कर दिया है प्रदेश सरकार पूरी तरह से अपने विपक्षियों विरोधियों पत्रकारों को जो उनके खिलाफ लिखता है उनके ऊपर हमले करना आना और न्यायिक कस्टडी में जेल में और कोर्ट रूम में हमले हो रहे हैं श्री चंद्रशेखर आजाद पर जो हमला हुआ है वह सरकार द्वारा पोषित हो यह भी स्पष्ट है कि इस मामले को दबाया जा रहा है।

मैंने चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात की उनका साफ कहना है कि मामले को रफा-दफा किया जा रहा है हम पुलिस की इस थ्योरी को पूरी तरह नकारते हैं हम यह जान रहे हैं की जानबूझकर उनकी छवि को खराब करने के लिए और अपनी इस हकीकत को वह जो हत्या का प्रयास था वह जो मेहनत कर रहे हैं दलितों के लिए कमजोरों के लिए उस बात से परेशान होकर उनकी विपक्षियों ने विरोधियों ने आक्रमण किया है और यह फर्जी बात कह रहे हैं वह मामले को रूप देकर विद्युत रूप दे रहे हैं हमारी पार्टी का यह मानना है कि यू सी सी एक नया हथकंडा है एक नया तुरुप का इक्का है।

जब और सारी चल दी अब यह एक कुटिल चाल है फूट डालो राज करो का यह सिद्धांत ब्रिटिस के लिए कहते थे अब वह सिद्धांत अपनी आंखों से यहां देख रहे हैं हम यह मानते हैं कि कोई भी नियम खराब नहीं है फिर भी उसका एक प्रॉपर ढंग होता है आप लोगों से बात कीजिए उनकी राय लीजिए यहां एक उद्देश्य है कि एक स्वरूपा छोड़ दे और लोग उत्तेजित हो जाए और उनका काम हो जाए देखे मेरा यह सीधा कहना है कि फूट डालो और राज करो के लिए यह वर्ग में वैमनस्य पैदा करके लोगो में भ्रांति पैदा करके कि हमें लाभ होगा यह कानून लाया जा रहा है।

राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह तो इनकी डिमांड है इनकी सबका अधिकार है अपना पक्ष रखने का और इनका धन्यवाद है यह यहां तक आए सभी जगह जाना चाहिए यह तो सार्वजनिक घर है यहां तो सब लोग आते हैं और टिकैत साहब में सभी की आस्था रही है जब यह अपने पद पर भी रहे हैं तब भी यह अपने पद पर रहते हुए ग्रामीण विचारधारा के कार्य करते रहते थे किसी ने हमें यह नहीं कहा कि आप हमें सपोर्ट कर दो और ना ही जनता किसी के कहने मैं आए जनता सब देखती है कौन क्या कर रहा है जनता तो साथ में यहां रहती है और कैंडिडेट को नहीं बताते कौन किसको वोट देगा वह जनता का अधिकार है वह किस को वोट देगा यह एक नया एजेंडा है।

इसमें सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए और सब लोगों की आम सहमति बने यह काम सरकारों को करना चाहिए जैसे पहले भूमि अधिग्रहण एक्ट था उसमें बुलवाकर सभी पार्टियों ने कार्य किया है अगर सब लोगों की सहमति से किया जाए तो यह ठीक कार्य है लेकिन पार्टी कोई ठप्पा ना लगाएं कि यह कार्य हमने किया है सब लोगों की सहमति से काम करें।

चंद्रशेखर पर हुए हमले को लेकर कहा कि उनकी सिक्योरिटी बढ़नी चाहिए और इस तरह से जो भी सरकारों की खिलाफत करता है उनका हमले होते हैं हमारे ऊपर भी कई बार हमले हुए हैं गाड़िया तोड़ी है उन पर हमला हुआ है पुलिस ने चार को पकड़ा है पुलिस रिपोर्ट को सार्वजनिक करें और तब तक जाए और पता करे कि यह कार्य किसने और क्यों किया है देश में कानून है संविधान है देश संविधान से चलेगा कानून अपना काम करें वह नहीं है वह इस तरह के बयान दे देते हैं लेकिन ऐसा नहीं कहना चाहिए कि हम किसी को उठाकर ले जाएं रोज बयान दिए जाते हैं बयान का मतलब हत्या और गोली चलाना नहीं है स्थिति और समय के अनुकूल बयान दिए जाते हैं सरकार से यह कहना चाहिए कि उनकी सिक्योरिटी बधाई जाये और जिन लोगों ने यह कार्य किया है सरकार यह पता करें कि उनके पीछे कौन है विचारधारा को बढ़ावा दे रहा है सरकार उसपर काम करे।

Amit Kaliyan

Amit Kaliyan

Next Story