Muzaffarnagar News: गोवर्धन के दिन गोवंशों की हत्या पर भड़का हिन्दू समाज, हिन्दू संगठनों में आक्रोश

Muzaffarnagar News:गोवर्धन दिवस के दिन उस समय ग्रामीण और हिन्दू संगठनों के लोगों में उबाल देखने को मिला ज़ब जंगल में भारी मात्रा में गौवंशो के अवशेष पड़े मिले।

Amit Kaliyan
Published on: 2 Nov 2024 10:17 AM GMT
Hindus enraged over killing of cows on Govardhan day Outrage among society and Hindu organizations
X

गोवर्धन के दिन गोवंशों की हत्या पर भड़का हिन्दू समाज, हिन्दू संगठनों में आक्रोश: Photo- Newstrack

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गोवर्धन दिवस के दिन उस समय ग्रामीण और हिन्दू संगठनों के लोगों में उबाल देखने को मिला ज़ब जंगल में भारी मात्रा में गौवंशो के अवशेष पड़े मिले, आक्रोशित लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो स्वयं हिंदू संगठन निपटने को है तैयार।

दरसल, पूरा मामला मुजफ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के बीच गाँव रसूलपुर और कलरपुर कछौली के जंगल मे आधा दर्जन के करीब गौवंशो के अवशेष उस समय देखे गए ज़ब खेतों में काम करने के लिए ग्रामीण और स्थानीय किसान जा रहे थे। जैसे ही ये सूचना अन्य ग्रामीण और हिन्दू संगठन के लोगों को लगी तो ह्ड़कंप मच गया।

गोवर्धन पूजा के दिन गोवंशों की हत्या

देखते ही देखते जंगल में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और रोष व्याप्त होने लगा। तभी मौके पर दो थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि आज पूरे देश में गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जा रहा है तो वहीं हिंदू धर्म की आस्था के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है।

गोवर्धन पूजा जिसको हिंदू धर्म में दीपावली के अगले दिन बड़ी धूमधाम से आस्था के साथ मनाया जाता है। तो वही विशेष समुदाय के द्वारा उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और आस्था पर बड़ी चोट की जा रही है।

हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता अंकुर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि "यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि खेतों में बेकौफ तरिके से गौवंशो का कटान हो रहा है जिनको हम पूजते हैं उनकी निर्मम हत्या हो रही है, उनके खाल और सिर जंगल में पड़े मिले, प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है उन्होंने यह भी बताया कि यदि जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होती तो इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों से अच्छी तरह निपटना जानते है फिर हम ही देखेंगे क्या करना है।

आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी

मौके पर पहुंचे CO सिटी व्योम बिंदल की माने तो ईस पूरे प्रकरण को गहनता से देखा जा रहा है जो भी गौवंशो के अवशेष मिले है उनको जांच के लिए भेजा जा रहा है और इसमें दो टीमें लगाई गई हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story