×

Muzaffarnagar News: गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पिकअप पर पलटने से भीषण हादसा, दो की मौत, दस घायल

Muzaffarnagar News: परिवार अपनी पिकअप गाड़ी को साइड में लगाकर चाय पी रहा था तो उसी दौरान गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक पिकअप गाड़ी पर पलट गया। जिसके चलते सड़क पर अफरा तफरी मच गई।

Amit Kaliyan
Published on: 7 April 2025 9:33 PM IST (Updated on: 7 April 2025 10:25 PM IST)
Overloaded truck loaded with sugarcane overturns on pickup, two dead, ten injured
X

गन्ने से भर ओवरलोड ट्रक पिकअप पर पलटने से भीषण हादसा, दो की मौत, दस घायल (Photo- Social Media)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को उस समय एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जब दिल्ली का एक परिवार पिकअप गाड़ी से एक बच्चे का मुंडन कराने मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित कितास गाँव में जा रहा था।

पिकअप गाड़ी पर ओवरलोड ट्रक पलटा

खतौली कस्बे में पहुँचकर जब यह परिवार अपनी पिकअप गाड़ी को साइड में लगाकर चाय पी रहा था तो उसी दौरान गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक पिकअप गाड़ी पर पलट गया। जिसके चलते सड़क पर अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल स्थानीय लोगों की मदद से गन्ने के नीचे गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकलवा कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान दो महिला कमला और कविता की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं इस घटना में पिकअप कार सवार 10 लोग घायल हो गए। जिनमें से पांच की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

इस घटना के बारे में जहां खतौली सीएचसी के डॉक्टर दीपंकर ने बताया कि आज दिनांक 7.4.2025 को शाम को 5:15 पर सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें टोटल 11 लोग घायल थे जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई नौ लोग घायल है दो लोगों का उपचार किया गया है सी एच सी खतौली में और बाकियों को छुट्टी दे दी गई है गंभीर घायल इसमें पांच लोग थे यह दुर्घटना गन्नो के ट्रक के पलटने की वजह से हुई है ट्रक ओवरलोड था।

घायल महिला लक्ष्मी ने बताया

तो वही एक घायल महिला लक्ष्मी की माने तो "हम तो दिल्ली रहते हैं, हम यहां पर आए थे लड़के का मुंडन करवाने के लिए कितास गांव, यहां पर हम चाय पी रहे थे, अपनी गाड़ी एक साइड में खड़ी किए हुए थे, गन्ने का ट्रक आया एकदम हमारे ऊपर गिर गया, सब गाड़ी में बैठे हुए थे, सिर्फ मेरा भाई उतरा था, नीचे हम गाड़ी के अंदर ही थे सारे हम तो सभी थे पूरे परिवार के साथ मेरे एक परिचित है उनको बुला लो वह बता देंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story