×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Muzaffarnagar News: जुम्मे की नमाज पर पुलिस प्रसाशन अलर्ट ड्रोन से कड़ी निगरानी

Muzaffarnagar News: एसएसपी अभिषेक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज जुमे की नमाज को लेकर मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस अलर्ट पर है. जिले की सभी मस्जिदों में जहां पर नमाज का मुख्य संपर्क होना है, वहां पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है और ड्यूटी लगाई गई है।

Amit Kaliyan
Published on: 29 Nov 2024 2:12 PM IST
Muzaffarnagar News: जुम्मे की नमाज पर पुलिस प्रसाशन अलर्ट ड्रोन से कड़ी निगरानी
X

जुम्मे की नमाज पर पुलिस प्रसाशन अलर्ट ड्रोन से कड़ी निगरानी (photo: social media ) 

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के संभल की घटना के बाद आज जुमे की नमाज पर मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने खुद कमान संभाली और आज उन अति संवेदनशील मुस्लिम इलाकों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया और ड्रोन से निगरानी की जो 2013 के दंगों में सबसे ज्यादा चर्चित रहे थे।

आपको बता दें कि इन अति संवेदनशील इलाकों में स्थित मस्जिदों पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है और पुलिस प्रशासन ने मुजफ्फरनगर की जनता से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील भी की है और माहौल खराब करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है और अगर किसी ने किसी भी तरह से माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान एसएसपी अभिषेक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज जुमे की नमाज को लेकर मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस अलर्ट पर है. जिले की सभी मस्जिदों में जहां पर नमाज का मुख्य संपर्क होना है, वहां पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है और ड्यूटी लगाई गई है। जैसा कि आप देख सकते हैं सभी से बात की गई है, सभी धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग भी की गई है। सभी को कहा गया है कि अगर कोई सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाता है तो तुरंत हमें सूचित करें, हम उस पर कार्रवाई करेंगे।

हमने यहां पर ड्रोन सर्विलांस भी किया है और हमने पूरी चीज चेक की है, अभी तक कहीं पर कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। हमारी सभी मस्जिदों पर फोर्स तैनात की गई है. जो भी मुक्ति मौलवी, काजी हैं, सभी से हमने 1-टू-1 बात की है. किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। देखिए अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story