TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: पुलिस और गौ हत्यारों के बीच मुठभेड़, पांच बदमाश गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: 5 बदमाश गिरफ्तार किये गए, जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जान पद पुलिस और गौ हत्यारों के बीच देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ गौ हत्यारे जंगल में गौकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। गोली लगने से तीन घायल सहित 05 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े।
जानकारी मिली थी कि ये गौ हत्यारे सड़कों पर घूमने वाले आवारा गौवंशो को पकड़कर उनकी हत्या कर उनके मांस को दिल्ली बेचा करते थे। जिस पर पुलिस ने जंगल की घेराबंदी करते हुए जब उन्हें पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो उसमें तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि घायल बदमाशों के दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान जंगल से गिरफ्तार कर लिया। टोटल 05 बदमाश गिरफ्तार किये गए, जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वही मौके से पुलिस टीम ने 3 जिंदा गौवंश तीन, 3 अवैध तमंचे कारतूस, 5 मोबाइल फोन, गोकशी के उपकरण, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक कार भी बरामद की है।
मुखबिर द्वारा सूचना पर पहुंची थी पुलिस
दरसअल, शुक्रवार देर रात जनपद के खालापार थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि शामली रोड स्थित जंगल में कुछ गौ हत्यारे गौकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब गौ हत्यारो को पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें तीन गौ हत्यारे मंशाद, विसार, शादाब जहाँ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए तो वही मौके से पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान दो और अन्य बदमाश रिजवान उर्फ रिज्जु और इकरार को भी गिरफ्तार कर लिया । जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं मौके से पुलिस ने इन गौ हत्यारों के पास से तीन जिंदा गौवंश ( बछड़े ) ,तीन तमंचे कारतूस, 5 मोबाइल फोन, गौकशी के उपकरण, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक कार भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ़्त में आये इन गौ हत्यारों पर विभिन्न जनपद के थानों में गौ हत्या सहित कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है जिनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
शातिर किस्म के गोकश और खालापार पुलिस के बीच मुठभेड़
बरहाल इस घटना के बारे में सीओ सदर राजू कुमार साव ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के क्रम में आज शातिर किस्म के गोकश और खालापार पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ शातिर किस्म के गोकश राणा चौक से शामली हाइवे की तरफ सूजडू के जंगलों में गंदे नाले के पास गोकशी की घटना कारित करने वाले हैं। इस सूचना पर तत्काल खालापार पुलिस सक्रिय हुई। मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी की कार्रवाई जब शुरू की तो वहां मौजूद बदमाशों ने एकाएक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा के प्रयास में अपने आप को बचाते हुए जब जवाबी कार्रवाई की तो उसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी, तथा दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलों की तरफ भागने लगे। मौजूद पुलिस कर्मियों ने कांबिंग करके उन दो बदमाशों को भी पकड़ा । कुल पांच बदमाश मोके पर पकड़े गए हैं।
पूछताछ पर उनका नाम क्रमशः मंशाद उर्फ सोना पुत्र जाबिर कुरैशी जोकि सुजड़ू के रहने वाले हैं। खालपार के इसरार उर्फ कालिया पुत्र मोहम्मद उमर यह भी खालापार का रहने वाला है, विशाल पुत्र शरीफ सरवट सिविल लाइन के शादाब उर्फ चिड़ा पुत्र कय्यूम जो सुजड़ू खालपार का रहने वाला है , रिजवान उर्फ रिजु पुत्र यामीन यह भी सुजड़ू खालपार का रहने वाला है। इन बदमाशों के कब्जे से निशान देही और कब्जे से तीन तमंचे सात कारतूस, बिना नंबर की बुलेट, एक स्कूटी, एक मारुति लोडर वाहन है, तीन गोवंश पशु जो की जीवित व सुरक्षित है, चार काटने के उपकरण जिसमें कुल्हाड़ी और चाकू है, लकड़ी का गुटका है और प्लास्टिक के बोरे बरामद हुए हैं।
जो बदमाश पकड़े गए हैं इनमें मनसाद उर्फ सोना इकराम और शादाब बड़े शातिर किस्म के बदमाश हैं और थाने के हिस्ट्री सीटर हैं। इनपे गोकशी समेत इन पर दर्जनों मुकदमे हैं और इनमें मनसाद और शादाब यह जनपद शामली के कैराना थाना से तीन मुकदमे में अभी भी वांछित चल रहे हैं। मंशाद खुद खालापार थाने में वांछित चल रहा था। बहरहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन पांचों बदमाशों को पकड़ा है, यह बदमाश देर रात गोवंश जानवरों को पकड़ कर इनको काटकर उनके मांस को दिल्ली तीसरे व्यक्ति को ले जाकर बेचा करते थे। बहरहाल पुलिस ने इन को पकड़ा, इसे जुड़े हुए अन्य लोगों को भी कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस उन पर वैधानिक कार्रवाई करेगी। बहरहाल घायल बदमाशों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है । घटनास्थल की इंस्पेक्शन कर रही है । मोके पर शांति व्यवस्था कायम है । अन्य वैधानिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।