×

Muzaffarnagar News: तंबाकू न देने पर कांस्टेबल ने टीचर को गोलियों से भूना, मौत

Muzaffarnagar News: जानकारी के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल शराब के नशे में था और वह रात के समय मृतक अध्यापक से तंबाकू की मांग कर रहा था, तंबाकू न देने पर आरोपी पुलिसकर्मी ने इस घटना को अंजाम दे डाला।

Amit Kaliyan
Published on: 18 March 2024 10:12 AM IST (Updated on: 18 March 2024 10:28 AM IST)
Muzaffarnagar News
X

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी (Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में देर रात वाराणसी से यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर पहुंची टीम में शामिल एक पुलिस कांस्टेबल ने मामूली बात को लेकर एक अध्यापक को गोलियों से भून डाला था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अध्यापक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक अध्यापक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर टीम में शामिल सभी लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

दरअसल, 14 मार्च को वाराणसी से एक टीम यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर अन्य जनपदों में स्थित कॉलेज में जमा करने के लिए निकली थी। जिसमें अध्यापक धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार और पुलिस गार्ड में उप निरीक्षक नागेंद्र चौहान मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश के साथ दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेंद्र मौर्य व कृष्ण प्रताप शामिल थे, यह टीम प्रयागराज ,शाहजहांपुर ,पीलीभीत, मुरादाबाद और बिजनौर में कॉपियां उतारकर रविवार की देर रात मुजफ्फरनगर जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एसडी इंटर कॉलेज पर पहुँची थी, लेकिन कॉलेज के गेट बंद होने के चलते यह टीम रात के समय गाड़ी में ही आराम कर रही थी।

तंबाकू देने से इनकार करने पर शिक्षक को मारी गोली

बताया जा रहा है कि इसी दौरान टीम में शामिल पुलिस कांस्टेबल चंद्रप्रकाश द्वारा अध्यापक धर्मेंद्र कुमार से तंबाकू की मांग की गई, तंबाकू न देने के चलते शराब के नशे में चूर कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने अपनी कार्बाइन से अध्यापक धर्मेंद्र पर फायरिंग कर दी, जिसमें कई गोलियां लगने से अध्यापक धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल अध्यापक धर्मेंद्र कुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान अध्यापक धर्मेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने अध्यापक धर्मेंद्र कुमार के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। वहीं, टीम में शामिल सभी लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

शराब के नशे में था हेड कांस्टेबल

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि दिनांक 17/18 मार्च 2024 की रात्रि में लगभग 1:45 पर थाना सिविल लाइन को सूचना प्राप्त हुई कि, एसडी इंटर कॉलेज के सामने एक धर्मेंद्र नामक युवक को गोली लगी है, इस सूचना पर थाना पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच जब जानकारी की गई तो यह प्रकाश में आया कि जनपद वाराणसी से यूपी हाईस्कूल की जो कॉपी होती है वह जमा कराने के लिए एक टीम जनपद वाराणसी से दिनांक 14 मार्च को चली थी, जिसमें दो अध्यापक, दो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी एवं सुरक्षा गार्ड में एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल तैनात थे। इसके अलावा ड्राइवर और कंडक्टर थे, यह लोग अलग-अलग जनपदों में कॉपियां वितरित करते हुए देर शाम जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे और यहां एसडी इंटर कॉलेज में इनको कॉपी जमा करनी थी, लेकिन एसडी इंटर कॉलेज का गेट बंद होने की वजह से यह सभी लोग अपनी गाड़ी बाहर खड़ी करके विश्राम कर रहे थे, रात्रि में हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश शराब के नशे में था और वह रात के समय मृतक अध्यापक से तंबाकू की मांग कर रहा था, तंबाकू न देने पर आरोपी पुलिसकर्मी ने इस घटना को अंजाम दे डाला।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story