×

Muzaffarnagar News: प्यार की सजा मौत, भाइयों ने ही बहन को गोलियों से भून डाला

Muzaffarnagar News: दो साल पहले गांव के ही एक युवक से महिला ने किया था प्रेम विवाह, इसी को लेकर भाइयों में थी खुन्न, एक शादी में जाने के लिए मेकअप करा कर लौट रही थी कि इसी दौरान भाइयों ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया।

Amit Kaliyan
Published on: 28 Jun 2023 11:20 PM IST
Muzaffarnagar News: प्यार की सजा मौत, भाइयों ने ही बहन को गोलियों से भून डाला
X
भाइयों ने ही बहन को गोलियों से भून डाला : Photo- Newstrack

Muzaffarnagar News: पश्चिमी यूपी का जनपद मुजफ्फरनगर प्रेमियों की कब्रगाह बनता जा रहा है। यहाँ प्यार करने वालों को समाज मे झूठी शान के खातिर मौत के घाट उतार दिया जाता है। ताजा मामला बुढ़ाना के गांव अलीपुर अटेरना का है। जहाँ बुधवार शाम को ब्यूटी पार्लर से मेकअप करा कर वापस लौट रही एक महिला को भरे चैराहे पर दिन दहाड़े उसी के भाइयों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आशंका है कि भाइयों ने अपनी बहन की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने गांव के ही युवक के भागकर साथ 2 वर्ष पूर्व शादी कर ली थी जिससे भाई नाराज थे।

दरअसल मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना का है। जहाँ बुधवार की शाम झूठी शान की खातिर भाइयों ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर चैराहे पर हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी। बतादेे कि फरहाना पत्नी शाहिद ब्यूटी पार्लर से मेकअप कराकर वापस लौट रही थी, जैसे ही वो गांव के बीचों-बीच चैराहे पर पहुंची तो वैसे ही पहले से घात लगाए उसके ही भाईयों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी। अपनी ही बहन का काम तमाम करने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गए। इस दुस्साहसिक हॉरर किलिंग की वारदात से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और फरहाना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जमशेद के घर पर पहुंचकर दबिश भी दी, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला।

आपको बता दें की फरहाना दो वर्ष पूर्व गांव के ही शाहिद से दिल लगा बैठी थी। दोनों का प्यार कुछ इस तरह परवान चढ़ा की दोनों ने दो वर्ष पूर्व घर से भागकर शादी कर ली और गांव से अलग जाकर रहने लगे। फरहाना की धीरे-धीरे परिवार वालों से नजदीकिया बढ़ी तो दोनों परिवारों की रुसवाईया दूर होने लगी, लेकिन इन रुसवाइयों को दूर करने के पीछे की साजिश को फरहाना भाप पाई और एक माह पूर्व अपनी पति को लेकर वापस अपने गांव ही लौट गयी और खुशी खुशी अपने परिवार के साथ रहने लगी। आज दोपहर में फरहाना एक शादी समारोह में जाने के लिए मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर पहुंची और जब वापस अपने घर लौट रही थी तो वो घर तो वापस नही लौटी बल्कि इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया।



Amit Kaliyan

Amit Kaliyan

Next Story