×

Muzaffarnagar News: बजट पर राकेश टिकैत का बयान, सरकार से जताई उम्मीद

Muzaffarnagar News: हर सेक्टर को उम्मीद रहती है कि हमारे लिए बजट में कोई ना कोई प्रावधान आएंगे, किसानों को भी है । सरकार बजट में कुछ ना कुछ दे।

Amit Kaliyan
Published on: 1 Feb 2025 3:07 PM IST (Updated on: 1 Feb 2025 3:07 PM IST)
Rakesh Tikait
X

राकेश टिकैत  (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Muzaffarnagar News: आम बजट को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार से उम्मीद जताई है उन्होंने कहा कि हर सेक्टर के लोगों को बजट के समय सरकार से उम्मीद रहती है, किसानों को भी उम्मीद है कि वह उनके हित में होगा।

राकेश टिकैत की माने तो देखिए पूरा बजट जब आ जाएगा एग्रीकल्चर में ग्रामीण परिवेश में मेडिकल में एजुकेशन में क्या दिया है। वह बजट जब पूर्ण हो जाएगा तब पता चलेगा लेकिन सरकारों से उम्मीद रहती है। हर सेक्टर को उम्मीद रहती है कि हमारे लिए बजट में कोई ना कोई प्रावधान आएंगे, किसानों को भी है । सरकार बजट में कुछ ना कुछ दे। प्री बजट है तो सरकार कुछ ना कुछ दे, रियायत दे, कर्जे में भी बात की है।

रेट ऑफ इंटरेस्ट

इन्होंने कहा है कर्ज भी बढ़ाएंगे, क्योंकि जिस तरीके से महंगाई बढ़ रही है, कर्ज बढ़ा रहे तो उसके रेट कम करने पड़ेंगे। किसान के जो केसीसी हैं वह तीन से 5 लाख की बात हो रही है की 5 लाख हो जाएगा। लेकिन उसका रेट ऑफ इंटरेस्ट इसका एक परसेंट करें। वह साल भर में जमा कर दें इंटरेस्ट । बहुत से सुझाव हमने इनको पहले दिए कि जब एक दिन के लिए पैसा केसीसी का जमा करना है तो उसका इंटरेस्ट जमा करवा लो। जो साहूकार है या बैंक के अधिकारी हैं उसमें घपलेबाजी बहुत करते हैं उसमें भी जाएंगे, जाकर वहां पर बातचीत करेंगे। दोनों से जो भी उनके परिवार, सगे संबंधी, समाज के लोग मिलेंगे उनसे बातचीत करेंगे और जब इस तरह का मामला हो जाता है तो समाज के लोगों को बीच में आना पड़ता है। इसमें अब तक आ जाना चाहिए था।

दो जातियों के लोग इकट्ठे ना हो

5-6 दिन इस मामले को हो गए अब तक लोगों को आगे आना चाहिए था। जब जातीय लोग इकट्ठे होंगे तो जातियों का संघर्ष ना हो तो पुलिस प्रशासन अपना काम करें, कोई मीटिंग वहां पर ना हो। दो जातियों के लोग इकट्ठे ना हो क्योंकि लोग इकट्ठा होंगे तो जातीय संघर्ष में तब्दील होता है। विवाद का कारण क्या पता क्या है, क्या घटना कब बढ़ जाए, कब घट जाए। वहां के लोगों को हमने कहा कि आप प्रशासन से बात कर लें अगर टाइम होगा और प्रशासन जाने की इजाजत देगा तो वहां जाएंगे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story