TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News : श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से हादसा, 10 श्रद्धालु घायल
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली थाना क्षेत्र के मेरठ फलावदा रोड एक श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई है।
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली थाना क्षेत्र के मेरठ फलावदा रोड एक श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई है, जिससे वहां चीख पुकार मच गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के मिनी बस अनियंत्रित हो गई थी। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा खतौली कोतवाली क्षेत्र के मेरठ फलावदा रोड पर हुआ है, जहां हरियाणा के पानीपत से श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस शुक्रताल तीर्थ नगरी मुजफ्फरनगर जा रही थी। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चलते श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में तकरीबन 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सभी घायल श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकलवा कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि गनीमत रही कि जानमाल का कोइर नुकसान नहीं हुआ है।
सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि आज 17 दिसंबर, 2024 को एक मिनी बस थाना खतौली क्षेत्र के ग्राम मोचड़ी के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। यह एक मिनी बस थी और इसमें सवार लोगों में से 8-10 व्यक्तियों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल के लिए भेजा गया। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और अन्य आगे की कार्रवाई की जा रही है।