×

Muzaffarnagar News: बुढ़ाना कांड पर साध्वी प्राची का आया बयान, कहा- 'सोची समझी साजिश थी भीड़ कुछ और करना चाहती थी'

Muzaffarnagar News: हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 'रात्रि के समय इतनी भीड़ जो वहां इकट्ठा हुई थी वह एक सोची समझी साजिश थी।

Amit Kaliyan
Published on: 21 Oct 2024 4:19 PM IST
Sadhvi Prachis statement on Budhana incident was a well thought out conspiracy, the crowd wanted to do something else
X

बुढ़ाना कांड पर साध्वी प्राची का बयान सोची समझी साजिश थी भीड़ कुछ और करना चाहती थी: Photo- Newstrack

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में विवादित पोस्ट को लेकर शनिवार रात हुई घटना पर हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 'रात्रि के समय इतनी भीड़ जो वहां इकट्ठा हुई थी वह एक सोची समझी साजिश थी। इनका मकसद आरोपी को जेल में डलवाना नहीं कुछ और ही था।" साध्वी प्राची ने कहा कि "यह जो भीड़ वहां पर रात्रि में इकट्ठा हुई थी यह कोई अचानक नहीं हुई पूरे देश के अंदर एक साजिश चल रही है, विशेष कर उत्तर प्रदेश में जैसे गोपाल मिश्रा की हत्या पूरे विश्व ने देखी ऐसी बुढाना में भी घटना हो सकती थी।"

मामले में जल्द कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए- साध्वी प्राची

उन्होंने कहा कि "आरोपी अखिल त्यागी को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था तो इतनी बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर आखिरकार क्यों आई इस मामले में जल्द ही कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। आपको बता दें कि सोमवार को हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान सहित कई अन्य 2013 दंगे के दौरान नगला मंदौड़ में हुई पंचायत के मामले में कोर्ट में पेश हुए थे।


पूरे देश के अंदर एक साजिश चल रही- साध्वी प्राची

इस दौरान हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "2013 में जो नगला मंदौड़ में महापंचायत हुई थी उस विषय को लेकर के कोर्ट में आज हम पेश हुए देखिए बुढ़ाना के अंदर जो हजारों की संख्या में और रात्रि के समय में जो भीड़ इकट्ठा हुई है, वह एक सोची समझी साजिश के तहत हर जगह यह भीड़ इकट्ठी हो रही है और इस भीड़ का मकसद आरोपी को जेल डलवाना नहीं कुछ और करवाना है इसलिए कानून शिकंजा कानूनी कार्रवाई कड़ी से कड़ी इन पर जल्दी से जल्दी हो यह जो भीड़ रात्रि के समय हुई मेरे भाई यह कोई अचानक नहीं हो पाई यह पूरे देश के अंदर एक साजिश चल रही है

उन्होंने कहा कि "विशेष कर उत्तर प्रदेश में गोपाल मिश्रा की हत्या पूरे विश्व ने देखी बुढाना में भी घटना हो सकती थी वह रात्रि का समय था त्यागी को गिरफ्तार कर लिया, जेल में डाल दिया उसके बावजूद आखिर क्यों यह इतनी बड़ी भीड़ सड़कों पर आई, देखिए कानूनी कार्रवाई जल्दी से जल्दी हो और उसके साथ ऐसी कड़ी कार्रवाई हो के इस तरह की यह भीड़ हजूम कहीं और खड़ा दिखाई ना दे।"



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story