TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: इतनी सस्ती हो गई शराब, देसी पीने वाले अंग्रेजी पी रहे हैं, यहां पर मिल रहा एक बोतल के साथ एक फ्री
Muzaffarnagar News: शराब प्रेमियों की इन दुकानों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिल रही है, आप देख सकते हैं कि किस तरह शराब का सेवन करने वाले लोग यहां से शराब का स्टाक इकट्ठा कर ले जा रहे हैं।
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित शराब की दुकानों पर इस समय भारी भीड़ देखने को मिल रही है और भीड़ हो भी क्यूं ना क्यूंकि ऑफर ही कुछ ऐसा है। यहां शराब की दुकानों पर पुराना स्टॉक खत्म करने को लेकर एक के साथ एक बोतल फ्री मिलने की स्कीम चलाई गई है। जिसके चलते शराब प्रेमियों की भीड़ इन शराब की दुकानों के बाहर देखने को मिल रही है।
शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री
आपको बता दें कि इस बार पर्ची के द्वारा शराब के ठेके छोड़े गए हैं, जिसके चलते जिन दुकानों पर शराब का पुराना स्टॉक रखा हुआ है उसे खत्म करने के लिए अब यहां की शराब की दुकानों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री एक पेटी के साथ एक पेटी फ्री की स्कीम चलाई गई है जो आने वाली 30 मार्च तक जारी रहेगी। जिसके चलते शराब प्रेमियों की इन दुकानों के बाद भारी भीड़ देखने को मिल रही है आप देख सकते हैं की किस तरह शराब का सेवन करने वाले लोग यहां से शराब का स्टाक इकट्ठा कर ले जा रहे हैं। आपको बता दे की इस स्कीम के बाद यहाँ के शराब प्रेमियों के चेहरे भी खिले हुए हैं।
देसी पीने वाले अंग्रेजी पी रहे हैं
राहुल नाम के एक व्यक्ति ने जहाँ बताया कि यह शराब एक पर एक फ्री बोतल चल रही है स्टॉक खत्म हो रहा है लास्ट डेट चल रही है 25 तारीख तक की डेट थी 5 दिन की रिक्वेस्ट करके ठेकेदारों ने और बढ़वा ली है अब रेट और काम पर दे रहे हैं भीड़ का तो सुबह से हुजूम लगा हुआ है ठीक है खुलने से पहले ही लोग यहां बैठे हुए थे 11:00 बजे खुलेगा इस इंतजार में यह ऊपर 30 तारीख तक है लास्ट बस लूट मची हुई है एक के साथ एक मिल रही है देसी पीने वाले अंग्रेजी पी रहे हैं सब पर एक पर एक फ्री स्कीम है। क्योंकि स्टॉक खत्म हो रहा है नहीं हम नहीं ले रहे हमने छोड़ रखी है फिलहाल शराब पीना।
तो वही हरिशंकर नाम के एक व्यक्ति की माने तो शराब पर यह ऑफर चल रहा है एक के साथ एक फ्री का यह ऑफर अब इसलिए चला है कि वह पहले 4 साल से ठेके रिनिवल हो जा रहे थे। अबकी बार पर्ची डाली है इस वजह से एक के साथ एक फ्री का ऑफर चल रहा है लोगों की भीड़ है आप देख सकते हो कैसे लोग शराब के लिए तरस रहे हैं। दूध वाले को दर-दर धक्के खाने पड़ रहे हैं पर शराब वाले के यहां भीड़ लगी हुई है। आप देख सकते हो एक के साथ एक फ्री है लोग लाइन में लगे हुए हैं। जब भी नहीं मिल पा रही है सभी ब्रांड मिल रहे हैं।