×

Muzaffarnagar News: 54 साल सें बंद खंडहर मंदिर का हुआ शुद्धिकरण

Muzaffarnagar News: अयोध्या मंदिर प्रकरण के बाद जो दंगे भड़के थे उस दौरान यहां के रहने वाले हिंदू समाज के लोग यहां से पलायन कर गए थे। इस दौरान वह मंदिर में स्थित शिवलिंग और अन्य मूर्तियां भी अपने साथ ले गए थे बताया जाता है कि तभी से यह शिव मंदिर खंडहर हालत में यहां पर स्थित है।

Amit Kaliyan
Published on: 23 Dec 2024 10:31 AM
Muzaffarnagar News ( Photo- Newstrack )
X

Muzaffarnagar News ( Photo- Newstrack )

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में संभल और वाराणसी के बाद मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित लद्दावाला मौहल्ले में भी कुछ दिन पूर्व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में एक 54 वर्ष पुराना खंडहर मंदिर मिला था। जिसके चलते सोमवार को स्वामी यशवीर जी महाराज इस मंदिर में सनातनी लोगों के साथ पहुंचे थे जहाँ पर भगवान शिव शंकर के जयघोष के साथ स्वामी जी ने मंदिर का शुद्धिकरण करते हुए यहां पर हवन पूजन किया। इस दौरान इस मोहल्ले के मुस्लिम समाज के लोगों ने भी स्वामी जी के ऊपर पुष्पों की वर्षा का उनका जोरदार स्वागत किया था। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर भारी पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया था। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए थी।

दरसअल अयोध्या मंदिर प्रकरण के बाद जो दंगे भड़के थे उस दौरान यहां के रहने वाले हिंदू समाज के लोग यहां से पलायन कर गए थे। इस दौरान वह मंदिर में स्थित शिवलिंग और अन्य मूर्तियां भी अपने साथ ले गए थे बताया जाता है कि तभी से यह शिव मंदिर खंडहर हालत में यहां पर स्थित है। आपको बता दे कि मंदिर के ऊपर स्थानीय लोगों द्वारा अपने मकान के छज्जे निकालकर अतिक्रमण भी किया गया है। जिसको लेकर स्वामी यशवीर जी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दो-चार दिन में पुलिस प्रशासन यह से ये अतिक्रमण हटवा दे वरना सनातनी धर्म के लोग यहां पर हमारे नेतृत्व में आएंगे और अतिक्रमण तो फिर अपने आप ही हट जाएगा।

स्वामी यशवीर जी महाराज की माने तो देखिए यह हमारा शिव मंदिर है और यहां पर हिंदू बस्ती रहा करती थी लेकिन वह यहां से पलायन कर गई जैसा की और स्थानो की तरह पलायन होते हैं तो 35 वर्षों से यहां पर कोई भी पूजन नहीं हो रहा था तो हमें जानकारी हुई हिंदू बस्ती भले ही ना हो लेकिन हमारा पवित्र स्थान है मंदिर है तो हमने इसे आज हवन पूजन के माध्यम से जागृत किया है अब यहां पर प्रतिदिन पूजन होता रहेगा देखिए हिंदू समाज के लोग हैं जहां इतनी दूर-दूर से जाते हैं पूजा करने के लिए यही 10 कदम पर हमारी हिंदू बस्ती है वह लोग आएंगे और पूजा करेंगे और लोग भी आएंगे पूजा करने के लिए पूजा यहां पर चलती रहेगी आज प्रारंभ हो गया है अभी सनातन समाज इस पर विचारविमर्श करेगा और किसको यहां पर छोड़ा जाएगा।

यह सनातन समाज दो-चार दिन में निर्णय ले लेगा देखिए यहां पर मंदिर में मूर्तियां नहीं है और मूर्तियां स्थापित होगी प्राण प्रतिष्ठा होगी और जिस दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी उस दिन भंडारा भी होगा देखिए ये शिव मंदिर है उनका पूरा परिवार यहां पर स्थापित होगा और देखिए यहां मैं देख रहा हूं मंदिर के ऊपर अतिक्रमण हो रहा है जो मंदिर की भूमि है उसके ऊपर अतिक्रमण है और मैं अतिक्रमण करने वालों से ही कहना चाहूंगा अब वह अपने अतिक्रमण को हटा ले और पुलिस प्रशासन भी यहाँ है उनसे भी मेरा निवेदन है वे भी इसे अपने संज्ञान में लेकर के दो-चार दिन में अतिक्रमण हटा दें और नहीं हट पाता या पुलिस प्रशासन नहीं हटा पाता तो फिर सनातन धर्म के लोग तो यहां पर हमारे नेतृत्व में आएंगे अतिक्रमण तो हट ही जाएगा।

इस दौरान यहाँ सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे सीओ सिटी व्योम बिंदल ने जानकारी देते हुए जहाँ बताया कि यह आप देख सकते हैं स्वामी यशवीर महाराज द्वारा एक पुराना मंदिर है उसमें पूजा के लिए बोला गया था उसको लेकर जो है कोतवाली नगर पुलिस यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है और ड्यूटीज भी हमारे यहां पर लगी हुई हैं लगभग हर एक गली जो हमने कर कर रखी है इसके अतिरिक्त मैं कहना चाहूंगा कि हमें यहां पर लोकल लोगों का बहुत ही ज्यादा सहयोग मिला है बहुत-बहुत ज्यादा कॉपरेशन मिला है जिसके कारण से पुलिस की और स्थानीय लोगों की कापरेशन के कारण यह जो पूरा प्रोग्राम है बहुत ही शांतिपूर्ण पूरा हो गया पुलिस के यहां पर आप देखेंगे कम से कम 100 से अधिक लोग डिप्लॉयड हैं पूरा का पूरा रॉयड कंट्रोल गियर के साथ लोग यहां पर डिप्लॉयड है हम किसी भी तरह के वेंचअलिटी के लिए तैयार थे मैं कहूंगा कि फॉर्चूनेटली स्थानीय लोगों का कॉरपोरेशन इस तरह की कोई भी व्यवस्था नहीं हुई है और कार्यक्रम शांतिपूर्ण खत्म हो गया है।

तो वही स्थानीय सभासद शौकत अंसारी का कहना है कि आप देख रहे होंगे जब हमें यह पता चला कि हिंदू समाज के लोग यहां पर यज्ञ करना चाह रहे हैं उनका मंदिर है मोस्टवेलकम सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा की है मेट बिछाए हैं यहां पर झालर लगई हैं यह सारी व्यवस्था मुस्लिम समाज के लोगों ने की है क्योंकि हमें कोई किसी तरह की आपत्ति नहीं है क्योंकि बहुत पुराना मंदिर है और अच्छा है हम तो इसमें और खुशी का इजहार कर रहे हैं क्योंकि हमारी मस्जिद कहीं है हम उसकी देखभाल करें यहां पर मंदिर है तो हिंदू समाज के लोगों को इसकी देखभाल करनी चाहिए। अब तक तो हमारे पर जिम्मेदारी थी यह मुस्लिम समाज का परिवार साफ सफाई भी करते थे और इसकी देखभाल भी करते थे लेकिन अब हमें और अच्छा लग रहा है कि मंदिर के जो असली मालिक हैं हकदार हैं वह खुद करके यहां पर यज्ञ भी किया उन्होंने साफ सफाई की भी व्यवस्था होगी।

अब यहां पर बहुत अच्छा मैसेज गया इसका हमें कभी ना ही तो कभी कोई आपत्ति थी मंदिर से और ना कभी मुस्लिम परिवार को इस तरह की कभी कोई आपत्ति होगी यह तो लगभग 50 वर्ष पुराना मंदिर है यहां पर लेकिन यह है कि यहां पर जो हिंदू समाज के लोग यहां पर रहते थे वह सभी अपने-अपने मकान बेच करके चले गए थे क्योंकि यहां पर टोटल मुस्लिम बस्ती थी यहां पर तो और एक किछलु वाला बाग है वहां पर भी हिंदू समाज के लोग बेच बेचकर के जा रहे हैं मुस्लिम समाज के लोग बड़े-बड़े परिवार वहां पर रह रहे हैं तो ऐसा नहीं है। अगर कहीं हिंदू समाज के क्षेत्र में मस्जिद है बहुत जगह ऐसी है सैकड़ो जगह में बता दूंगा वहां पर हमारा कोई मुस्लिम परिवार नहीं रहता लेकिन वहां पर मस्जिद है तो ऐसा तो नहीं है कि वहां पर कोई नहीं जाने देगा ऐसे ही यहां पर मंदिर है मोस्टवेलकम किसी टाइम आए किसी टाइम जाए कोई किसी को किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story