TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Muzaffarnagar News: दामाद ने ही किया था ससुर का कत्ल, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दो दिन पूर्व हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मृतक किसान के दामाद और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है।

Shashikant Gautam
Published on: 27 July 2023 4:39 PM GMT (Updated on: 27 July 2023 4:39 PM GMT)
Muzaffarnagar News: दामाद ने ही किया था ससुर का कत्ल, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश
X
दामाद ने ही किया था ससुर का कत्ल, पुलिस ने किया पर्दाफाश: Photo- Newstrack

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दो दिन पूर्व हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मृतक किसान के दामाद और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है।

बेसबॉल के बैट से पीटकर उतारा था मौत के घाट

बताया जा रहा है कि घटना की रात मृतक किसान के दामाद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बेसबॉल के बैट से पीट-पीटकर अपने ससुर (किसान) की निर्मम हत्या कर सनसनी फैला दी थी। घटना को अंजाम देकर हत्यारे उस समय बेख़ौफ़ फरार हो गए थे। दरअसल, आपको बता दें कि बीती 24 जुलाई की देर रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुधाहेड़ी गांव में एक 45 वर्षीय किसान पंकज की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी अगले दिन सुबह उस समय हुई थी, जब परिवार वाले घेर में सो रहे किसान को उठाने के लिए पहुंचे थे, जहां देखा कि किसान का शव खून से लथपथ हालत में चारपाई पर पड़ा था।

पुलिस की तीन टीमों ने किया मामले का खुलासा जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए इस घटना के खुलासे को लेकर तीन टीमों का गठन किया था। जिसने आज इस मामले को लेकर मृतक किसान के दामाद अंकुर और उसके एक अन्य साथी हिमांशु को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। दामाद और उसके साथी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि हत्या की रात में वह मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने गांव से अपनी ससुराल दुधाहेड़ी पहुंचा था। जहां पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर बेसबॉल के बैट से अपने ससुर पंकज की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद दोनों हत्यारे मौके से फरार हो गए थे।

पति-पत्नी की अनबन में की ससुर की हत्या

इस मामले में आलाधिकारियों की माने तो सात महीने पहले ही दामाद अंकुर की शादी किसान की बेटी के साथ हुई थी लेकिन पति पत्नी के बीच चल रहे अनबन को लेकर सात दिन पूर्व मृतक किसान की बेटी अपने मायके में आ गई थी। जिसको लेकर अभियुक्त अंकुर खासा हताश था, जिसके चलते अंकुर ने अपने ससुर की हत्या को अंजाम दे दिया था।

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इस केस के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों को संकलित करते हुए इसमें घटना का अनावरण किया है। इनकी निशानदेही से जो आला कत्ल है, उसको बरामद किया गया है व घटना के दौरान जो कपड़े पहने हुए थे, उनको बरामद किया गया है। माननीय न्यायालय के समक्ष इन्हें प्रस्तुत किया जा रहा है, अभी तक जितना पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इनके खिलाफ कोई पहले अपराधिक मुकदमा नहीं है।

Shashikant Gautam

Shashikant Gautam

Next Story