TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Muzaffarnagar News: बांटने वाले भी वही हैं, काटने वाले भी वही, सपा सांसद इकरा हसन का योगी पर हमला

Muzaffarnagar News: इस दौरान मंच से बोलते हुए जहां इकरा हसन ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव आपकी और हमारी लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम कर रहे हैं, जिसका परिणाम आपने लोकसभा के चुनाव में भी देखा।

Amit Kaliyan
Published on: 10 Nov 2024 5:19 PM IST
Muzaffarnagar News
X

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के चुनाव प्रचार में आज कैराना सांसद इकरा हसन भी पहुंची थी। उन्होंने नगला बुजुर्ग गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए इकरा हसन ने एआइएमआइएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के द्वारा उनको लेकर दिए गए पोस्टर गर्ल वाले बयान पर दो टूक कहा कि बेबुनियाद बयान पर हम कोई रिएक्शन नहीं देंगे।

साथ ही इकरा हसन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गये बंटोगे तो कटोगे के बयान पर कहा कि बांटने वाले भी वही हैं और काटने वाले भी वही हैं। ऐसे लोगों को सिर्फ नफरत की बात फैलानी आती है। हम जोड़ने की और प्यार की बात करते हैं और प्यार से हम सबको जोड़ेंगे। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने भाषण में दिए गए बयान जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई, इकरा हसन ने कहा कि जिनकी पार्टी में बृजभूषण जैसे लोग हों और वह चुनाव लड़ते हों। इतना बड़ा प्रोटेस्ट हमारी बहनों ने किया उसके बावजूद भी जिन पर कोई असर नहीं हुआ, उनके मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती।

मुजफ्फरनगर में हुई एक जनसभा में जयंत चौधरी द्वारा पीडीए की फुल फॉर्म बताते हुए एक बयान दिया गया था। जिसमें उन्होंने पीडीए को पर्सनल डेवलपमेंट ऑफ़ एरागैरा बताया था इस पर इकरा हसन ने कहा कि पीडीए का जो नारा है वह अपने आप में अपनी जीत दिखा चुका है। अपना वजूद दर्शा चुका है। लोकसभा के चुनाव में यह जनता के बीच का धरातल का मुद्दा है। नारा है और हमें पूरी उम्मीद है, आगे भी हम इसी पर जीतेंगे। मुजफ्फरनगर में हुई जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में समाजवादी पार्टी की मीरापुर से प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर पूर्व एमपी क़ादिर राणा को देंगे का आरोपी बताया था जिस पर इकरा हसन ने कहा कि यह सब कोर्ट के मामले होते हैं, अगर ऐसा कुछ है तो सरकार उनकी है वह मुकदमा करें, कोर्ट में बात जाएगी। बेफजूल में किसी बात को राजनीति के लिए इस्तेमाल करने का बेबुनियाद कोई फायदा नहीं है।

इस दौरान मंच से बोलते हुए जहां इकरा हसन ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव आपकी और हमारी लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम कर रहे हैं, जिसका परिणाम आपने लोकसभा के चुनाव में भी देखा। भाजपा को हटाने के लिए जो गति उन्होंने गठबंधन को दी है, वह और कोई नहीं दे पाया। तो आज वक्त है कि वह गति रुकने ना पाए। आप और हम कोशिश करें कि जिस राह पर हम लोग तेजी से बढ़ रहे हैं, उसमें आप लोग भी अपना योगदान दें। यह लड़ाई सिर्फ इस उपचुनाव की नहीं है। यह लड़ाई आने वाले 27 का रास्ता तय करेगी। यह बहुत महत्वपूर्ण लड़ाई है और इसमें आप सबके साथ और सहयोग की हमें जरूरत है। 10 साल से हमारे ऊपर कैसी सरकार है। केंद्र में भी और राज्य में भी क्या इनके कारनामे रहे हैं। किस तरह से इन्होंने आपको हमें चिन्हित करके परेशान करने का काम किया है। आगे जो कानून बनते जा रहे हैं, वह आपके सामने हैं। इन्हें रोकने का अगर कोई तरीका है, वह सिर्फ एक वोट है।

मीडिया से बात करते हुए इकरा हसन ने कहा देखिए हमारी पार्टी यूपी में 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और हर जगह मजबूती से हमारी पार्टी चुनाव लड़ने का काम कर रही है। पी डी ए का जो नारा था उसको बुलंद करने का हम लोग प्रयास कर रहे हैं और हमें पुरी उम्मीद है कि 9 की 9 सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में जाएंगी।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story