TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: मुठभेड़ में दो चेन स्नेचर घायल, CCTV में कैद हुई थी महिला से लूट की वारदात
Muzaffarnagar News: बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि 16 अक्टूबर को महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना भी इन्हीं के द्वारा ही की गई थी। आलाधिकारियों की मानें तो इन दोनों बदमाशों पर लूट, डकैती और चोरी के दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Muzaffarnagar News: जनपद की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधीनगर में बीती 16 अक्टूबर को दिनदहाड़े एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गांधीनगर चौकी पर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस द्वारा जब आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई तो उसमें दो बदमाश सलमान और नदीम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इन बदमाशो के पास से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, दो तमंचे कारतूस और लूटी गई चेन भी बरामद की है।
बहरहाल मुठभेड़ में घायल बदमाशों को जहां पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं गिरफ़्त में आये शातिर बदमाश पुलिस के सामने रोते गिड़गिड़ाते हुए ये कहते नजऱ आये कि साहब हम तो पहली बार मुज़फ्फरनगर में आये थे और हम कान पकड़ते हैं अब आपराधिक घटना नही करेंगे। आपको बता दें कि बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि 16 अक्टूबर को महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना भी इन्हीं के द्वारा ही की गई थी। आलाधिकारियों की मानें तो इन दोनों बदमाशों पर लूट, डकैती और चोरी के दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि आज थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर गांधीनगर चौकी के द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी दो बाइक सवार सामने से निकल रहे थे जो कि संदिग्ध प्रतीत हुए उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह रुके नहीं ओर उन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी फायर किया और खेतों की तरफ भाग गए। इसमें जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने करीब तीन राउंड पुलिस पर फायर किए जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी। इनमें से एक बदमाश खेत में भागते समय चोटिल भी हुआ था उसके पैर में गोली लगी है।
जब उनसे पूछताछ की गई तो यह वेरीफाई हुआ कि इनमें एक का नाम सलमान है और एक का नाम नईम है और यह दोनों ही लिसाड़ी गेट के रहने वाले हैं। इन्होंने हमारे नई मंडी क्षेत्र में 16 अक्टूबर को गांधीनगर में चेन स्नेचिंग की घटना की थी और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इनको तस्दीक किया गया और घटना में प्रयुक्त जो बाइक थी वह भी उनके पास से बरामद हुई है। इन बदमाशों के पास से एक चेन और एक लॉकेट बरामद हुआ है। इसके अलावा दो तमंचे, तीन खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जब पता किया गया तो सलमान के ऊपर करीब पांच डकैती के और अन्य मुकदमे हैं 20 से ज्यादा। नदीम के ऊपर भी 15 -16चोरी और लूट के मुकदमे हैं। दो बदमाशों की इसमें गिरफ्तारी की गई है और उनके द्वारा 16 अक्टूबर को हमारे यहां चैन स्नेचिंग की घटना करने की पुष्टि की गई है। इनके ऊपर लूट डकैती ओर चोरी के मुकदमे हैं। कई जिलों में और अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में हमारे द्वारा जानकारी की जा रही है।