×

Muzaffarnagar News: मौत की झपकी और हिंडन नदी में ट्रक गिरने से दो की मौत दो बचाये गए

Muzaffarnagar News: सीओ बुढ़ाना गजेंद्रपाल की मानें तो आज सुबह साढ़े तीन बजे बुढ़ाना थाने को सूचना मिली कि बुढ़ाना चौकी के पास एक ट्रक हिंडन नदी में गिर गया है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से ट्रक से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दो लोगों की डूबने से मौत हो गई।

Amit Kaliyan
Published on: 27 Nov 2024 10:21 AM IST
Muzaffarnagar News: मौत की झपकी और हिंडन नदी में ट्रक गिरने से दो की मौत दो बचाये गए
X

Muzaffarnagar news (newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक भीषण हादसे का मामला सामने आया है। मिट्टी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हिंडन नदी में जा गिरा जिसमें चार लोग डूब गए और दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, दो लोगों को बचा लिया गया। हादसे के वक्त चीख-पुकार का मंजर दिल दहलाने वाला था। दरअसल पूरा मामला यह है कि बुढ़ाना थाने के हिंडन नदी में देर रात एक बेहद खौफनाक हादसा उस वक्त हुआ जब पंजाब के लुधियाना से भट्ठे में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी लेकर एक ट्रक बुढ़ाना कस्बे से होते हुए मुरादाबाद जा रहा था, तभी अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और रेलिंग तोड़ता हुआ मिट्टी से भरा ट्रक हिंडन नदी के गहरे पानी में जा गिरा, जिसमें दो लोगों की पानी और ट्रक में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

हादसे के वक्त मंजर खतरनाक था, हर तरफ से बचाओ-बचाओ की चीखें आ रही थीं, आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया जिसमें दो के शव बाहर निकाल लिए गए और दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, मृतकों की पहचान छोटे लाल और नील के रूप में हुई, जिन दो लोगों को बचाया गया उनका नाम अजय पुत्र बबलू निवासी मुरादाबाद बताया जा रहा है जो ट्रक मालिक है, दूसरा जावेद ट्रक चालक है वह भी मुरादाबाद जिले का रहने वाला है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई, बड़ा सवाल यह है कि देर रात आई झपकी कैसे मौत बन गई एक झपकी जिसने दो लोगों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।

सीओ बुढ़ाना गजेंद्रपाल की मानें तो आज सुबह साढ़े तीन बजे बुढ़ाना थाने को सूचना मिली कि बुढ़ाना चौकी के पास एक ट्रक हिंडन नदी में गिर गया है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से ट्रक से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। पता चला है कि यह ट्रक पंजाब के लुधियाना से मिट्टी भट्टों में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी लेकर मुरादाबाद जा रहा था। ट्रक मालिक और व्यापारी सुरक्षित बच गए हैं और चालक और व्यापारी दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके पर शांति है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। जैसा उन्होंने बताया है ऐसा लग रहा है कि चालक को नींद आ गई थी जिसके कारण ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story