×

Muzaffarnagar News: राष्ट्रीय लोकदल ने अपना प्रत्याशी बनाया मिथलेश पाल को, जानें इनके राजनीतिक जीवन के बारे में

Muzaffarnagar News: मिथलेश पाल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में हैं लेकिन इससे पहले वह राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी में भी रह चुकी हैं, वर्ष 1995 में बसपा से जिला पंचायत सदस्य बनकर उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया था।

Amit Kaliyan
Published on: 24 Oct 2024 5:28 PM IST
Rashtriya Lok Dal has made BJP leader Mithlesh Pal its candidate, know everything about him
X

राष्ट्रीय लोकदल ने अपना प्रत्याशी बीजेपी नेत्री मिथलेश पाल को बनाया, जानें इनके राजनीतिक जीवन के बारे में: Photo- Newstrack

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट (Meerapur Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोकदल ने अपना प्रत्याशी बीजेपी नेत्री मिथलेश पाल को बनाकर मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि मिथलेश पाल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में हैं लेकिन इससे पहले वह राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी में भी रह चुकी हैं, वर्ष 1995 में बसपा से जिला पंचायत सदस्य बनकर उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया था।

मोरना विधानसभा का चुनाव भी जीत चुकी हैं मिथलेश पाल

मिथलेश पाल 2007 में राष्ट्रीय लोकदल से मोरना विधानसभा का चुनाव भी जीत चुकी हैं जानकारी के मुताबिक 2012 परिशीमिन से पहले मुजफ्फरनगर जनपद में मोरना विधानसभा हुआ करती थी जो अब मीरापुर विधानसभा का हिस्सा है।-


कौन हैं मिथलेश पाल?

बात अगर मिथलेश पाल के परिवार की करें तो अमरनाथ पाल से उनकी शादी हुई थी जो सेलटैक्स विभाग से इस समय रिटायर है मिथिलेश पाल ने दो बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया था जिन में से एक बेटी की कुछ समय पूर्व हादसे में मृत्यु हो चुकी है ।

RLD के टिकट पर लड़ेंगी उपचुनाव

नामांकन का कल आख़री दिन है जिसको लेकर काफ़ी दिनों से RLD से कौन प्रत्याशी होगा? उसको लेकर चर्चा व्याप्त थी जैसे ही RLD ने प्रत्याशी फाइनल किया तो लोगों के कयास साफ हो गए कि जिन लोगों के नाम चल रहे थे उनका पत्ता साफ हो गया और मिथलेश पाल को उपचुनाव लड़ेंगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story