प्रेमिका से मिलने जयपुर से बुलंदशहर पहुंचा प्रेमी, मिली दर्दनाक मौत
बुलंदशहर: जयपुर का एक जूता व्यापारी बेहोशी की हालत में नाले में पड़ा मिला। वह एक युवती से प्रेम संबधों के चलते बुलंदशहर मिलने गया था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन युवती के पिता उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई है।
क्या है पूरा मामला
-जूतों का कारोबारी आकाश जैन 23 फरवरी मंगवार को जयपुर से बुलंदशहर के लिए निकला।
-बुधवार की सुबह वह अपनी प्रेमिका रानी(काल्पनिक नाम)के घर उससे मिलने पहुंचा।
-बुधवार की शाम को सिटी के चांदपुर बम्बे के पास एक नाले में आकाश बेहोशी की हालत में मिला।
-सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
-इलाज के दौरान देर रात उसकी की मौत हो गई।
आकाश के परिजन
मृतक के मामा राजेंद्र कंसल ने क्या कहा
-आकाश अपने परिजनों के साथ 10 साल पहले जयपुर गया था।
-वह प्रेमनगर की रहने वाली रानी से पिछले 10 सालों से प्यार करता था।
-रानी और आकाश एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। दोनों शादी करना चाहते थे।
आपस में था मिलना-जुलना
-आकाश के पिता पहले बुलंदशहर सिटी के ब्रह्मपुरी इलाके में रहते थे।
-करीब डेढ़ दशक पहले कारोबार में घाटा होने पर वे परिवार समेत जयपुर शिफ्ट हो गए।
-इस दौरान रानी और आकाश का मिलना-जुलना बना रहा।
-रानी कई बार जयपुर जाकर आकाश के परिवार से भी मिलकर आई थी।
आकाश के परिवार का आरोप
-रानी के परिवार ने आकाश को जहर दिया है।
-बेहोशी की हालत में उसे नाले में फेंक दिया।
-परिजनों का कहना है कि ये ऑनर किलिंग है।
क्या कहती है पुलिस?
-पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की तहकीकात शुरू की है।
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी हो सकेगी।
-जल्द ही वारदात का खुलासा कर मुल्जिम को जेल भेजा जाएगा।
आकाश के परिजनों ने दिए सबूत
-आकाश के परिजनों ने 56 फोटोग्राफ्स और कुछ चिठ्ठियां पुलिस को सौंपी हैं।
-उसके मोबाइल फोन से भी रानी के साथ रिश्ते होने के सबूत मिले हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge