TRENDING TAGS :
UP निकाय चुनाव: BJP के दो मंत्रियों ने किया शक्ति प्रदर्शन, लोगों से की अपील
जैसे-जैसे निकाय चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे नेता अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील के साथ शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसी क्रम में योगी सरकार के दो मंत्री सड़क पर उतर आए है।
शाहजहांपुर: जैसे-जैसे निकाय चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे नेता अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील के साथ शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसी क्रम में योगी सरकार के दो मंत्री सड़क पर उतर आए है।
बीजेपी प्रत्याशी नीलिमा प्रसाद के समर्थन में गुरुवार (23 नवंबर) को शहर में दो मंत्रियों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत का दूसरे खेमे के प्रत्याशियों को अहसास कराया। यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने पूरे दमखम के साथ एक रोड शो किया। जिसमें बीजेपी के पांच विधायक और जिले के नेता और भारी तादाद मे कार्यकर्ता मौजूद रहें।
राहुल पर ली चुटकी
इस दौरान सुरेश कुमार खन्ना ने कहा 'लोग परेशान क्यों है कि दो मंत्री एक प्रत्याशी के प्रचार के लिए सड़क पर उतरे हैं। आखिर वो बीजेपी प्रत्याशी है मेरी जिम्मेदारी बनती है कि बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को जीत हासिल हो।' साथ ही पद्मावती को यूपी मे बैन करने का भी इशारा किया है। वहीं राहुल कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की ताजपोशी पर शायराना अंदाज मे चुटकी लेते हुए कहा कि ना 'खंजर उठेगा न शमशेर इनसे ये कांधे मेरे आजमाए हुए है।'
दरअसल यूपी के शाहजहांपुर में दूसरे चरण मे 26 नवंबर को वोट डाले जाने है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही है और बड़ी जीत का दावा कर रही है। लेकिन यहां की नगरपालिका सीट इस बार बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि बीजेपी प्रत्याशी नीलिमा प्रसाद को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। साथ ही नीलिमा प्रसाद कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की भाभी है। नीलिमा प्रसाद के समर्थन मे बीजेपी के दो दिग्गज नेता आज रोड पर उतर आए जिनमे केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शामिल रहे। दोनो मंत्री करीब 6 किलोमीटर पैदल चलकर जनता से हाथ जोड़कर प्रत्याशी को जिताने की अपील की है।
आपको बता दें कि शहर की नगरपालिका सीट इस बार निकाय चुनाव मे बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि जिस नगर विधानसभा क्षेत्र से सुरेश कुमार खन्ना पिछले 8 बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं उसी क्षेत्र मे ये नगरपालिका आती है और यहां से केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज राज भी आती है। ऐसे में शहर की नगरपालिका सीट दो मंत्रियों के प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। यहीं वजह है कि बीजेपी के दोनों मंत्री प्रत्याशी के जीत के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रह है। क्योंकि पिछले 15 साल से यहां की नगरपालिका सीट पर सपा से तनवीर खान का कब्जा है इस बार महिला सीट होने के कारण सपा ने निवर्तमान चैयरमेन तनवीर खान की मां जहां आरा खान को अपना प्रत्याशी बनाया है।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज....