×

नागेश ठाकुर का दावा : विदेशी संगठन भी एबीवीपी से प्रेरणा ले रहे

Rishi
Published on: 29 May 2017 4:09 PM GMT
नागेश ठाकुर का दावा : विदेशी संगठन भी एबीवीपी से प्रेरणा ले रहे
X

लखनऊ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश ठाकुर ने सोमवार को यहां कहा कि शिक्षा, सामाजिक कुरीतियां, अन्याय के निराकरण के लिए लोग परिषद की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष की विचार यात्रा में अनेक लोगों ने त्याग तप से विद्यार्थी परिषद को इस मुकाम तक पहुंचाया है। ठाकुर ने कहा कि विदेशी संगठन भी विद्यार्थी परिषद के संस्कारों से प्रेरणा ले रहे हैं।

ये भी देखें : आतंकी से बीजेपी नेता बने साहेब का दावा, बीजेपी सत्ता में आई तो गोमांस सस्ता

डॉ. ठाकुर ने सोमवार को बक्शी का तलाब स्थित एस.आर. कॉलेज में आयोजित एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद को संबोधित करते हुए कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी, सशक्त विदेश नीति, घोटाला मुक्त शासन व्यवस्था से विश्व में भारत का महत्व बढ़ा है। ऐसी घटनाएं हमें प्रेरणा देती हैं। विदेशी संगठन भी विद्यार्थी परिषद के संस्कारों से प्रेरणा ले रहे हैं।"

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "कृषि शिक्षा को भारत केंद्रित बनाने की दिशा में विद्यार्थी परिषद प्रयास कर रहा है। मेडिकल क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा, आईआईटी में थिंक इंडिया जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं। शिक्षा का व्यापारीकरण का परिषद विरोध करती है। इसके लिए आंदोलन किए गए। सुदूर गांव में समाज दर्शन कार्यक्रम अनुभूति चलाया गया।"

इस दौरान परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री विनय बिद्रे एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील आंबेकर भी मौजूद थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story