×

UP New Liquor Policy: अंग्रेजी शराब और बीयर के शौकीन ध्यान दें बड़े काम की है ये खबर

UP New Liquor Policy: अगर आप शराब के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है। क्योंकि अब हो सकता है आपको अपने घर के पास आपकी फेवरिट शराब न मिले।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 20 Feb 2025 9:24 AM IST
UP New Liquor Policy
X

UP New Liquor Policy

UP New Liquor Policy: अगर आप शराब के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है। क्योंकि अब हो सकता है आपको अपने घर के पास आपकी फेवरिट शराब न मिले। इसमें सबसे ज्यादा असर बियर के शौकीनों पर पड़ने वाला है क्योंकि एक अप्रैल से पूरे उत्तर प्रदेश में बीयर की दुकानें बंद होने जा रही हैं। घबड़ाइये नहीं आपको आपकी फेवरिट मिलेगी लेकिन अब इसके लिए आपको कम्पोजिट दुकान में जाना पड़ेगा जिसमें बीयर, अंग्रेजी शराब और वाइन एक ही जगह मिलेगी। लेकिन पूरे सूबे में तीन हजार दुकानें बंद करने के फैसले से हो सकता है आपको थोड़ा कम या ज्यादा दूर अपनी तलब मिटाने का सामान लाने जाना पड़े।

इसके साथ ही जो लोग शराब की दुकान लेना चाहते हैं उनके लिए भी अभी मौका है। ई-लाटरी के लिए आबकारी विभाग के आनलाइन पोर्टल https://exciseelotteryup. upsdc.gov.in पर 27 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। तो फिर देर न करते हुए जल्दी अप्लाई कर दें। लेकिन एक आवेदक को दो से ज्यादा दुकानें नहीं दी जाएंगी। छह मार्च को ई-लाटरी खोली जाएगी। प्रदेश की नई आबकारी नीति 2025-26 छह फरवरी को घोषित की गई थी।

असली सवाल ये है कि सरकार ने कम्पोजिट दुकानें खोलने का निर्णय लेते हुए इतना बड़ा बदलाव क्यों किया और इससे सरकार को क्या फायदा होगा। तो हम आपको बता दें इसका उद्देश्य स्थानीय फलों से बने उत्पादों को बेचने के लिए प्रत्येक जिले में एक दुकान संचालित करने के लिए राज्य के स्वामित्व वाली वाइनरी को सक्षम करके किसानों की आय और स्थानीय उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।

उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा यह विचार स्थानीय उपज से बनी स्थानीय वाइन को बढ़ावा देने का है। पिछली नीति में, हमने वाइनरी खोलने की शुरुआत की थी और इस साल नीति में हर जिले में एक दुकान का प्रस्ताव है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story