TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोबाए के चुनाव में नरेंद्र बने अध्यक्ष, आनंद महामंत्री, विजय कोषाध्यक्ष निर्वाचित, 20 पदाधिकारी निर्विरोध
Sonbhadra News: सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव में नरेंद्र कुमार पाठक अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। वहीं आनंद आनंद कुमार मिश्र महामंत्री और मनोज कुमार मिश्र ने कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
Sonbhadra News: सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव में नरेंद्र कुमार पाठक अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। वहीं आनंद आनंद कुमार मिश्र महामंत्री और मनोज कुमार मिश्र ने कोषाध्यक्ष पर पर विजय हासिल की। 20 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसको लेकर जिला कचहरी परिसर में पूरे दिन गहमागहमी का माहौल बना रहा।
बृहस्पतिवार को हुए मतदान के बाद शुक्रवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में मतगणना की प्रक्रिया अपनाई गई। शाम को परिणाम आने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह ने एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र की मौजूदगी में एक सादे समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीय की शपथ दिलाई गई। उधर विजयी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और मिष्ठान्न खिलाकर बधाई दी गई।
किसी को शुरूआत तो किसी को बीच में मिली बढ़त
प्रत्येक राउंड में 100 मतों की गिनती की गई। आठवें यानी आखिरी राउंड में महज 52 मतों की गिनती हुई। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर चौथे राउंड तक कांटे की टक्कर रही। पांचवें राउंड से अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक को बढ़त मिली और कांटे के संघर्ष में उन्होंने आखिरी राउंड में निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूनम सिंह को 30 मतों से पराजित कर दिया। महामंत्री पद पर भी शुरू से ही कांटे का संघर्ष दिखा। पांचवें राउंड में जाकर आनंद कुमार मिश्र को बढ़त मिली और उन्होने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजीव कुमार सिंह गौतम को 53 मतों से पराजित कर जीत अर्जित की। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर पहले राउंड से मनोज कुमार मिश्र बढ़त पर रहे। उनहोंने 205 मतों से निकटतम प्रतिद्वंदी भानुप्रताप चौहान को पराजित किया।
उम्मीदवारों को मिले मत
अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार पाठक को 243 मत, पूनम सिंह को 213 मत, हेमनाथ द्विवेदी को 129 मत, मनोज कुमार पांडेय को 108 मत, विजय कृष्ण वर्मा को 24 मत, उमेश मिश्र को 18 मत, महामंत्री पद पर आनंद कुमार मिश्र को 345 मत, राजीव कुमार सिंह गौतम को 292 मत, शारदा प्रसाद मौर्य को 62 मत व अरुण कुमार सिंघल को 42 मत, कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार मिश्र को 469, भानुप्रताप चौहान को 264 मत मिले।