×

Narendra Modi UP Visit: प्रधानमंत्री मोदी का यूपी में दो दिवसीय दौरा कल से

Narendra Modi UP Visit: पूर्वांचल में अपने लगातार कई दौरे करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुंदेखलण्ड आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यूपी दौरा कल से शुरू हो रहा है।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Chitra Singh
Published on: 18 Nov 2021 8:25 AM GMT
Narendra Modi UP Visit
X

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Narendra Modi UP Visit: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के यूपी आने का दौर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूर्वांचल में अपने लगातार कई दौरे करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुंदेखलण्ड (Narendra Modi Bundekhland) आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यूपी दौरा (PM Modi Ka UP Daura) कल से शुरू हो रहा है। वह यहां अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) में हिस्सा लेगें। इसके अलावा वह यहां बुंदेलखंड के महोबा (Mahoba) जिले में 3250 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेगें।

इसमें अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली बियर परियोजना और भवानी बांध शामिल है। इन परियोजनाओं से महोबा, हमीरपुर, बांदा व ललितपुर में लगभग 65000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई में बडी मदद मिलने जा रही है। साथ ही सिंचाई के साथ क्षेत्र में पेयजल भी उपलब्ध हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अटल एकता पार्क का भी उद्घाटन करेगें।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम को राजधानी लखनऊ लौट आएगें। यहां आकर वह राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से मुलाकात करने के बाद राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेगें। इसके बाद वह राजधानी लखनऊ में आयोजित देश भर के डीजीपी के हो रहे कांग्रेस के समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेगें। इसके अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी का बुंदेलखण्ड के बांदा में भी जाने का कार्यक्रम है।

नरेन्द्र मोदी का यूपी दौरा (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

पीएम मोदी का तीन दिवसीय लखनऊ दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम (Minute to Minute Program)

  • उत्तर प्रदेश में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन
  • पीएम मोदी राजधानी लखनऊ में गुजारेंगे दो रात
  • 19-21 नवंबर तक लखनऊ में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी
  • 19 नवंबर की रात करीब 8.45 बजे पहुंचेंगे अमौसी एयरपोर्ट
  • अमौसी एयरपोर्ट से सीधे राजभवन के लिए होंगे रवाना
  • राजभवन में पीएम मोदी करेंगे रात्रि विश्राम
  • 20 नवंबर की सुबह 9.15 बजे डीजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
  • पीएम मोदी यहां शाम 7 बजे तक रहेंगे
  • शाम 7.15 से 7.45 तक राजभवन में उनका रिजर्व सयम है
  • रात करीब 8 बजे फिर पीएम मोदी डिनर के लिए डीजीपी ऑफिस जाएंगे
  • पीएम मोदी रात 9 बजे तक डीजीपी मुख्यालय में रहेंगे
  • डिनर के बाद रात 9.15 बजे फिर राजभवन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे
  • 21 नवंबर सुबह 9.20 बजे कॉन्फ्रेंस में फिर शामिल होने डीजीपी दफ्तर पहुंचेंगे
  • यहां करीब 4.05 बजे तक कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
  • इसके बाद यहां से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 4.30 बजे दिल्ली के रवाना होंगे

नोट- दौरे के आखिरी समय में कुछ बदलाव हो सकता है, वह पीएम मोदी के मुताबिक होगा।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story