×

Shamli: भाकियू नेता नरेश टिकैत ने किया 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी का समर्थन, बोले- सरकार उन्हें फंसा रही

बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बीजेपी के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी का समर्थन किया है। टिकैत ने सरकार पर त्यागी समाज को बदनाम करने का आरोप लगाया।

Pankaj Prajapati
Published on: 13 Aug 2022 12:51 PM GMT
naresh tikait supported shrikant tyagi said government is trapping them and defaming tyagi society
X

Naresh Tikait (Social Media)

Naresh Tikait Support Shrikant Tyagi : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने बड़ा बयान दिया। नरेश टिकैत ने यहां नोएडा के गालीबाज भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता श्रीकांत त्यागी का समर्थन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार त्यागी समाज को बदनाम कर रही है। नरेश टिकैत ने आगे कहा, कि 'त्यागी समाज की तौहीन बर्दाश्त नहीं की जाएगी।' टिकैत ने कहा, वो हमेशा से ही त्यागी समाज के साथ हैं। बिन बुलाए भी त्यागी समाज के साथ जाएंगे।

टिकैत ने दी बीजेपी को नसीहत

नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने कहा, कि 'बीजेपी में कई अच्छे नेता हैं। जैसे लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh)। पार्टी और सरकार को इन लोगों से सलाह-मशविरा करना चाहिए।' टिकैत ने आगे कहा, 'बीजेपी सरकार बड़े-बड़े नेताओं की अनदेखी कर रही है। उनको पिंजरे का तोता बना रखा है। बीजेपी ने सारी हद पार कर दी है। तानाशाही सरकार है।'

सरकार त्यागी समाज की तौहीन कर रही

नरेश टिकैत शुक्रवार को शामली जिले के खेड़ी पट्टी गांव में मनीष मलिक की मूर्ति (Manish Malik statue) का अनावरण करने आए थे। यहां पंचायत में बीजेपी के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को लेकर नरेश टिकैत ने कहा, कि 'त्यागी समाज ने देश हित में कई बड़े बलिदान दिए हैं। सरकार त्यागी समाज की तौहीन कर रही है। गालीबाज बीजेपी नेता का समर्थन करते हुए टिकैत ने कहा, कि श्रीकांत त्यागी एक जिम्मेदार व्यक्ति है। वह गलत काम नहीं कर सकता। यह एक षड्यंत्र रचा गया है। श्रीकांत त्यागी और त्यागी समाज किसी महिला का कोई अपमान नहीं कर सकता। कुछ छोटी मोटी बात गलती से हो भी जाती है।'

त्यागी समाज शिक्षित और बलिदानी बिरादरी है

टिकैत ने कहा, कि 'यह एक षड्यंत्र है श्रीकांत के खिलाफ। 25000 रुपए का इनाम और गैंगस्टर की धारा में हिरासत में लेना पूरी तरह से गलत है। यह सरकार द्वारा षड्यंत्र रचाया गया है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) त्यागी समाज के साथ है। त्यागी समाज एक शिक्षित और बलिदानी बिरादरी है। हमने उनका सदा सहयोग किया है और करते रहेंगे।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story