TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

10वें फेडरेशन कप का आयोजन, बॉडी बिल्डर्स ने दिखाई ताकत

रविवार को शहर के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में '10वें फेडरेशन कप' का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था। पहल

Monika
Published on: 4 April 2021 8:28 PM IST
10वें फेडरेशन कप का आयोजन, बॉडी बिल्डर्स ने दिखाई ताकत
X

राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (फाइल फोटो )

लखनऊ: रविवार को शहर के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में '10वें फेडरेशन कप' का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था। पहली बार लखनऊ में हो रही इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अंतर्गत तीन प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें 13वीं सीनियर महिला बॉडी बिल्डिंग, 8वीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक व फिटनेस फिजिक और सीनियर पुरुष बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।

देशभर से आए लोगों ने प्रतिभाग किया

चैंपियनशिप में पूरे देशभर के अलग-अलग स्थानों से आए हुए लोगों ने प्रतिभाग किया। इस खास मौके पर इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के अधिकारी जज की भूमिका में मौजूद थे। जिसमें चेतन पठारे (जनरल सेक्रेटरी, वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग), प्रेमचंद डीगरा (अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित), हीरल शाह (फर्स्ट वीमेन सेक्रेटरी, भारतीय महिला बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) और अरविंद मधो (प्रेसिडेंट, भारतीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) के नाम प्रमुख हैं।

राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (फाइल फोटो )

प्रोग्राम की शुरुआत में लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने डांस परफॉर्मेंस दी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट साजिद अहमद ने बताया कि 'लखनऊ में यह चैंपियनशिप कराना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मुझे जब प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी मिली, तब ही मैंने सोचा था कि मुझे अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वह सभी कार्य करने हैं, जिसके लिए मुझे चुना गया है।'

राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (फाइल फोटो )

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्र देव सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा), विशिष्ठ अतिथि के तौर पर डॉ. अभिषेक मिश्रा (सपा नेता), जयवीर राज सिंह गोहिल (युवराज, भावनगर), गौरव तनेजा (मशहूर यूट्यूबर), आनंदेश्वर पांडेय (जनरल सेक्रेटरी, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन), आरपी सिंह (डायरेक्टर, खेल विभाग) नवनीत सहगल (अपर प्रमुख सचिव, सूचना विभाग) और अजय कुमार द्विवेदी (नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम) उपस्थित थे।

स्वतंत्र देव सिंह (फाइल फोटो )

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'युवाओं का स्वास्थ्य राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत जरूरी है। इन लोगों ने दिन-रात मेहनत करके बॉडी बिल्डिंग को एक नयी पहचान दी है।' साथ ही उन्होंने बताया कि 'प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी द्वारा गांवों में ओपन जिम बनाया जा रहा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट से देश के युवाओं में बदलाव हो रहा है।'

सपा नेता डॉ. अभिषेक मिश्रा (फाइल फोटो )

इस कार्यक्रम में सपा नेता डॉ. अभिषेक मिश्रा भी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद थे। यहां पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आयोजकों को बधाई दी और कहा कि 'मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि यह प्रोग्राम लखनऊ में हो रहा है। इन प्रतिभागियों ने बहुत मेहनत की है। बिना पानी पिये तीन-चार दिन बिताते हैं। ये इनकी तपस्या और मेहनत ही है, जिसका नतीजा आज देखने को मिला।' साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं व हमारी पार्टी यूपी में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और हमने इसके लिए बहुत काम किया है।'

राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (फाइल फोटो )

13वीं सीनियर महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की रहने वाली गीता सैनी विजेता रहीं। जिन्हें सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी। वहीं, इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान माधवी बिलोचन (झारखंड), तीसरा स्थान एंगुदम कविता (मणिपुर), चौथा स्थान सुप्रीति अरचार्जी (छत्तीसगढ़) और पांचवा स्थान तनवीर फातिमा हक (महाराष्ट्र) ने हासिल किया।

राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (फाइल फोटो )

8वीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (162 सेमी. के नीचे कैटेगरी) प्रतियोगिता में संजू (सीआरएससीबी) विजेता रहे। रीता देवी (चंडीगढ़) को दूसरा स्थान, सोनिया मित्रा (पश्चिम बंगाल) को तीसरा स्थान, मंजरी भावसार (महाराष्ट्र) को चौथा स्थान और निशा भोयार (छत्तीसगढ़) को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।

8वीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (162 सेमी. के ऊपर की कैटेगरी) प्रतियोगिता में अंकिता (कर्नाटक) विजेता रहीं। वीना हेमंत चौहान (महाराष्ट्र) को दूसरा स्थान, गुड़िया खातून (असम) को तीसरा स्थान, अरिबम रेबिका देवी (मणिपुर) को चौथा स्थान और सोलिमा जैजो (मणिपुर) ने पांचवा स्थान हासिल किया।

8वीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (ओपन कैटेगरी) में सोनिया मित्रा (पश्चिम बंगाल) ने पहला स्थान प्राप्त किया। संजू (सीआरएससीबी) ने दूसरा स्थान, निशा भोयार (छत्तीसगढ़) ने तीसरा स्थान और पल्लवी जायसवाल (पश्चिम बंगाल) ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक के तौर पर साजिद अहमद और विश्वास राव (प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन) ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

रिपोर्ट-: शाश्वत मिश्रा



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story