×

ब्राह्मणों, पुरोहितों पर अत्याचार को मुद्दा बनाएगी राष्ट्रीय परशुराम परिषद

राष्ट्रीय परशुराम परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई है जिसमें अगरतला का मुद्दा छाया रहा।

Akhilesh Tiwari
Written By Akhilesh TiwariPublished By Dharmendra Singh
Published on: 2 May 2021 10:46 PM IST
Sunil Bharala
X

सुनील भराला (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व राज्यमंत्री सुनील भराला ने अगरतला में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पुरोहित को पीटने वाले जिला अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन करने वाले को ही अनुमति लेनी होती है इससे पुरोहित का कोई रिश्ता नहीं है इसके बावजूद जिलाधिकारी ने सरेआम पुरोहित को पीटा है यह उनकी दूषित मानसिकता का परिचायक है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

राष्ट्रीय परशुराम परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई है जिसमें अगरतला का मुद्दा छाया रहा। परिषद के संस्थापक संरक्षक और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सुनील बराला ने कहा कि जिलाधिकारी का कृत्य बेहद अशोभनीय और निंदनीय है। उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। शादी मंडप में छापामार कार्रवाई के दौरान उनका व्यवहार पुरोहित के साथ बेहद ही आपत्तिजनक रहा है। ऐसे असंवेदनशील और अहंकार में चूर व्यक्ति को जिलाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर तैनाती नहीं दी जानी चाहिए।




उन्होंने परिषद के संगठन की संरचना को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया और संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि वह सभी प्रदेश अध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग का आयोजन कर संगठन के विस्तार और सदस्यता अभियान के बारे में व्यापक चर्चा करें विभिन्न प्रदेश में निरंतर सक्रियता बनाए रखने के लिए केंद्रीय मंडल के अनुरूप माह में दो बार एजेंडा बद्ध रूप से प्रत्येक प्रदेश स्तर पर बैठक का आयोजन निश्चित किया जाए उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि 24 अप्रैल को जो वर्चुअल बैठक होनी थी वह अभी तक नहीं हो सकी है इस को जल्द से जल्द आयोजित किया जाए केंद्रीय मंडल की बैठक में लिए गए निर्देशों का अनुपालन किया जाना भी अत्यंत आवश्यक है इस संबंध में सभी पदाधिकारियों को सूचित किया जाए और उन्हें केंद्रीय मंडल की अगली बैठक की अनुपालन आख्या की जानकारी दी जाए।



परिषद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी आरपी उपाध्याय के अनुसार, इस बैठक में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय झा महासचिव देवदत्त शर्मा नवनियुक्त सचिव डॉ प्रदीप शर्मा और राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक एस के शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए अजय कुमार झा ने कहा कि अगरतला में जिलाधिकारी का कृत्य अत्यंत शर्मनाक है परशुराम स्वाभिमान से ना ऐसे अधिकारी के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रदेशों में परिषद के संगठनात्मक गतिविधियां जारी हैं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सुरेश कौशिक राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष आचार्य एसके पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा राष्ट्रीय सचिव नरोत्तम वत्स की नियुक्तियां की गई है शेष पदों पर भी जल्द ही तैनाती की जाएगी।









Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story