×

नेशनल खिलाड़ी निकला अरसम अपहरण कांड का मास्टरमाइंड, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

aman
By aman
Published on: 29 Jun 2017 8:13 PM IST
नेशनल खिलाड़ी निकला अरसम अपहरण कांड का मास्टरमाइंड, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती
X
नेशनल खिलाड़ी निकला अरसम अपहरण कांड का मास्टरमाइंड, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मेरठ: स्क्रैप कारोबारी के नाबालिग बेटे अरसम के अपहरण का पुलिस ने गुरुवार (29 जून) को चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक नेशनल खिलाड़ी ने 5 करोड़ की फिरौती के लिए अरसम के अपहरण की साजिश रची थी। वह एक रिटायर्ड पीएससी के कमांडेंट का बेटा है।

आरोपी पूर्व में दो अपहरण और एक डकैती के मामले में जेल जा चुका है। एसपी क्राइम ने सदर थाने में प्रेस कांफ्रेस कर घटना का खुलासा किया है।

क्या है पूरा मामला?

-देहलीगेट थाना क्षेत्र के पटेलनगर निवासी स्क्रैप कारोबारी इरफान कुरैशी के 17 वर्षीय बेटे अरसम का बीते शुक्रवार को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।

-बदमाशों ने अरसम को छोड़ने की एवज में पांच करोड़ रुपए की फिरौती की डिमांड की थी।

-जिसके बाद वह रविवार को सकुशल बरामद हो गया था।

-सदर बाजार पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम बदमाशों को पकड़ने में जुटी थी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

गलफ्रेंड से फोन करवा बुलाया था

-सदर थाने में एसपी क्राइम एसआर यादव ने बताया, कि बदमाशों ने फर्जी आईडी पर सिम शहजाद सैफी के माध्यम से आस मोहम्मद को दिया था।

-घटना से एक दिन पहले आरोपी नावेद दिल्ली गया था, जहां उसने गलफ्रेंड से फोन कराकर अपह्रत को मिलने के लिए गांधीबाग बुलाया था।

-लेकिन अपह्रत ने गांधीबाग आने से मना कर दिया था। इस दौरान कई जगहों पर मिलने की बात हुई थी।

-इसके बाद काका बेकरी के पास मिलना तय हुआ। जहां अरसम स्कूटी से पहुंचा था।

पहले से ही कार में मौजूद थे बदमाश

-आरोपी सोहनवीर, शहबाज, उदयवीर, प्रताप और जावेद आई10 कार में पहले से ही मौजूद थे। सभी बदमाश नावेद से फोन पर संपर्क में थे।

-प्रताप और शहबाज ने अपह्रत से हनुमान चौक पर पता पूछते हुए पकड़कर गाड़ी में डाल लिया।

-बदमाशों ने धमकाया कि लड़की से मिलोगे, थाने चलकर तुम्हारे पिता को बुलाया जाएगा।

-जब तब तक वह कुछ समझ पाता उसे गाड़ी में डालकर चिपियाना नोएडा स्थित फ्लैट पर ले गए।

अपह्रत के फोन से मांगी पांच करोड़ की फिरौती

-रास्ते में अपह्रत के फोन नंबर से ही उसके भाई को फोन करके घटना की जानकारी देते हुए पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।

-जबकि अपह्रत की स्कूटी को जावेद ने ले जाकर गांधीबाग की पार्किंग में खड़ा कर दिया।

-अपह्रत को छोडकर सोहनवीर और शहबाज वापस मेरठ आए।

-जावेद और नावेद को ग​तिविधियों पर नजर रखने को कहते हुए तीनों हरिद्वार चले गए।

-अरसम को साथ ले जाकर परिजनों से बात कराई।

-25 जून को अपह्रत के साथ मौजूद जावेद को जानकारी मिली की पुलिस को उसके बारे में पता चल गया है।

-तब जावेद ने अपह्रत को उदयवीर के साथ मोटर साइकिल से मोहनगर के पास छोड़ दिया।

नेशनल प्लेयर निकला मास्टरमाइंड

-पुलिस पूछताछ के दौरान चौकाने वाला खुलासा हुआ।

-सोहनवीर चौधरी उर्फ सैंडी जेबलिंग थ्रो नेशनल खिलाड़ी रह चुका है।

-उसने साल 2011 में गुवाहाटी में हुए नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल भी प्राप्त किया था।

-वह पीएससी के रिटायर्ड कमाडेंट का बेटा है।

दो अपहरण और डकैती में गया था जेल

-आरोपी सोहनवीर ने साल 2013 में एमेटी विवि के छात्र का फिरौती के लिए अपहरण किया था। जिसमें 80 लाख रुपए की फिरौती वसूली थी।

-एमिटी विवि के एक ओर छात्र का अपहरण कर 50 लाख फिरौती वसूली थी।

-दोनों छात्र दिल्ली के दो बड़े व्यवसायी के बेटे थे।

आर्थिक तंगी के चलते उठाया ये कदम

-पूछताछ में आरोपी सोहनवीर ने बताया, कि वह जनवरी 2017 में जेल से रिहा हुआ था। जिसके बाद वह नोएडा में रह रहा था।

-लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह अपने दोस्त जावेद से काम के बारे में मिला। जावेद से उसकी दोस्ती नोएडा जेल में हुई थी।

-पुलिस के मुताबिक, अरसम के अपहरण की योजना करीब एक माह पहले जावेद के घर में बनी थी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story