×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेटी पैदा होने पर नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी के पति ने दिया तलाक, पीड़िता ने लगाई सीएम योगी से गुहार

By
Published on: 23 April 2017 10:01 AM IST
बेटी पैदा होने पर नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी के पति ने दिया तलाक, पीड़िता ने लगाई सीएम योगी से गुहार
X

मुरादाबाद: तीन तलाक को लेकर देश में चल रही व्यापक बहस और इसको कानून के दायरे में लाने की सरकार की पहल के बाद भी तीन तलाक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यूपी के अमरोहा जिले में राष्ट्रीय खिलाड़ी शुमायला को उसके शौहर ने लड़की पैदा होने पर तलाक दे दिया। शुमायला न्याय पाने के लिए अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री योगी के दरबार तक जा पहुंची है।

बेटी होने पर दे दिया तलाक

-नेशनल नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही शुमायला अब तलाक का दंश झेल रही हैं।

-शुमायला अमरोहा जिले के सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला पिरजदा की रहने वाली है।

-वह जिले से लेकर नेशनल स्तर पर अपना कई खेलों में दम दिखा चुकी हैं।

-शुमालया का कसूर मात्र इतना है कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया है।

-बेटी पैदा होने से ससुराल के लोग तो ताने दे ही रहे, साथ जिसने कभी हमेशा साथ रहने की कसम खाई थी, आज वो भी खिलाफ खड़ा हो गया।

-शुमायला की शादी 9 फरवरी 2014 को लखनऊ की तहसील मोहनलाल गंज के अमेठी कस्बे में हुई थी।

-कुछ ही समय में शुमायला के सुसराल पक्ष वाले दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे थे।

-जिससे उसके शोहर ने भी उसे परेशान किया, शारीरिक शोषण से लेकर मानसिक शोषण किया।

-लेकिन जब शुमायला प्रेगनेंट हो गई, तो उसके पति ने उसका भ्रूण लिंक चेकअप कराया।

-जिसमें शुमायला के गर्भ में लड़की होने का पता चला, तो उसे अपने मायके भेज दिया था।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे पति ने दे दिया शुमायला को तलाक

फोन पर ही दे दिया तलाक

- जब शुमायला ने 15 मई 2015 को मुरादाबाद जिले में एक अस्पताल जब लड़की को जन्म दिया। तो पति फारुख अली लड़की होने से बहुत नाराज हुआ।

-शुमायला का शौहर उसका उत्पीड़न करने लगा और 8 फरवरी 2016 को उसे फोन पर तलाक दे दिया।

-पीड़ित शुमायला अब अपने पिता के घर ही रह रही हैं। शुमायरा अपनी बेटी को बड़ी मुश्किलों से पाल कर रही हैं।

-न्याय पाने के लिए उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटख़टाया था, पर पुलिस से भी न्याय नहीं मिला।

-अब शुमायरा न्याय पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी के दरबार पर जा पहुंची हैं और अपने शौहर को उसके कर्मों की सजा दिलाने की गुहार लगाई है।



\

Next Story