TRENDING TAGS :
यूपी के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में होंगी 4688 पदों पर नियुक्तियां
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में 4688 पदों पर खाली पद घोषित की गई हैं। ये खाली पद स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्निशियन, लैब अटेंडेंट समेत विभिन्न पदों पर अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। सभी नियुक्तियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य विभागों में की जाएगी।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में 4688 पदों पर खाली पद घोषित की गई हैं। ये खाली पद स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्निशियन, लैब अटेंडेंट समेत विभिन्न पदों पर अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। सभी नियुक्तियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य विभागों में की जाएगी।
विभाग में नियुक्ति के अनुसार सैलरी तय की जाएगी। आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त 2017 है।
आगे की स्लाइड्स में जाने पदों का विस्तृत विवरण...
ये रहा विस्तृत ब्योरा
एएनएम, कुल पद : 2809
अनारक्षित पद : 1386
योग्यता
-मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑग्जिलरी/जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ में दो वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
-साथ ही स्टेट नर्सिंग काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।
स्टाफ नर्स, कुल पद : 1386 (अनारक्षित : 732)
योग्यता
-नर्सिंग में बीएससी डिग्री हो।
या
-जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी का साढ़े तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
या
-नर्सिंग में डिप्लोमा हो।
-किसी अस्पताल में दो साल काम करने का अनुभव हो।
-नर्सिंग काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।
आगे की स्लाइ़ड्स में पढ़ें...
पीआरओ, कुल पद : 18 (अनारक्षित)
योग्यता
-मान्यता प्राप्त यूनिवसिटी/संस्थान से साइकोलॉजी/सोशल वर्क/एंथ्रोपोलॉजी/ह्यूमन डेवलपमेंट/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/पब्लिक हेल्थ में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त हो। या समकक्ष योग्यता हो।
-संबंधित क्षेत्र में 3 साल का कार्यानुभव हो।
-ब्लड डोनेशन कैम्प में काम कर चुके अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
लैब टेक्निशियन, कुल पद : 409
अनारक्षित : 257)
योग्यता
-मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (एमएलटी) में डिग्री या डिप्लोमा हो।
-साथ ही ब्लड और कंपोनेंट टेस्टिंग में छह महीने का अनुभव हो।
या
-12वीं पास हो। मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (एमएलटी) में डिग्री हो। साथ ही दो साल का कार्यानुभव हो।
या
-लैबोरेटरी सर्विस में डिप्लोमा प्राप्त हो। स्टेट लैबोरेटरी टेक्निशियन काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।
आगे की स्लाइ़ड्स में पढ़ें...
लैब अटेंडेंट, कुल पद : 66
अनारक्षित : 66
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा में पास हो।
पैथ लैब या ब्लड बैंक में लैब अटेंडेंट के तौर पर कार्यानुभव हो।
आयु सीमा (सभी पद)
-न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 वर्ष। एसटी/एससी और ओबीसी वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
-आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2017 के आधार पर की जाएगी।
सेलेक्शन प्रॉसेस
-प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद योग्य कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
-ऐसे कैंडिडेट्स की सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
-इन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
-कॉल लेटर ई-मेल के जरिए भेजे जाएंगे।
आवेदन फीस
-100 रुपये। एसटी/ एससी/ ओबीसी और दिव्यांगों के लिए 50 रुपए।
-इसका भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 अगस्त 2017
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : https://pariksha.up.nic.in
ईमेल : hr.nhmup@gmail.com
भुगतान संबंधी दिक्कत आने पर यहां संपर्क करें : 1800 11 22 11, 080-2659 9900
आगे की स्लाइड्स में जानें आवेदन प्रक्रिया...
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट पर लॉगिन करें। फिर ‘नेशनल हेल्थ मिशन, डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, यूपी टैब में दिए क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
-फिर नया वेब पेज खुल जाएगा। बाईं ओर दिए ऑल नोटिफिकेशन/एडवर्टाजमेंट लिंक पर क्लिक करें। नया वेब पेज खुलेगा।
-अब विज्ञापन संख्या 18B/SPMU/DAP-HR/2017-18/3862/ 23/07/2017 के तहत दिए व्यू एडवर्टाजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
-ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता को जांच लें।
-पिछले वेब पेज पर वापस आएं और ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से पदों से जुड़ा विस्तृत ब्योरा खुल जाएगा।
-जिस विभाग और पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके आगे दिए ‘रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें और निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सही-सही पूरा करें।
-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूरा होने पर आपको 16 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इस तरह आवेदन प्रक्रिया का पहला चरण पूरा होगा।
-रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और जेंडर दर्ज कर पेमेंट विकल्प का चुनाव करें। फिर निर्देशानुसार भुगतान कर दें।
-अब दूसरे चरण के तहत ‘सब्मिट एप्लीकेशन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया पेज खुलेगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, भुगतान का ब्योरा का ब्योरा दर्ज करें। इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। फोटो और हस्ताक्षर का साइज 50 केवी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
-इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही नया पेज खुल जाएगा। यहां विस्तृत आवेदन पत्र होगा। मांगी गईं अन्य जानकारियां दर्ज करें।
-अंत में भरे हुए आवेदन पत्र का प्रीव्यू देख लें। अगर उसमें कुछ त्रुटि है तो उसमें संशोधन कर लें।
पूरी तरह संतुष्ट होने पर ‘सब्मिट’ के बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से ऑटोजेनरेटेड फॉर्म प्राप्त होगा। उसका प्रिंटआउट निकाल लें और संभाल कर रख लें।