×

CM के ड्रीम प्रोजेक्ट का नवनीत सहगल ने किया निरीक्षण, गिनाई कई खामियां

प्रमुख सचिव सूचना और महानिदेशक पर्यटन नवनीत सहगल शनिवार शाम आगरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ताजमहल पूर्वी गेट पहुंचकर ताजगंज प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार कराए गए फाइनल मॉडल को देखा। महानिदेशक पर्यटन ताजंगज प्रोजेक्ट की जो तस्वीर लखनऊ से अपने दिल में लेकर आगरा आए थे शायद ये मॉडल उस तस्वीर की तरह नहीं था। यही वजह रही कि फाइनल मॉडल को देखकर उन्होंने अधिकारियों की पीठ थपथपाने की बजाए मॉडल में कई खामियां गिनाईं। इस दौरान नवनीत सहगल ने ताजगंज प्रोजेक्ट के तहत लगाई गई लाईटों का काम पूरा न होने पर उन्होने नाराजगी जताई तो सड़क और फुटपाथ पर बेढंग तरीके से लगाए गए पत्थरों को तुरंत बदलने के निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत सड़क के दोनो ओर लगाए गए डस्टबिन के डिजाइन में मामूली बदलाव के निर्देश दिए। डस्टबिन के दरवाजे पर लगाए गए पत्थरों को हटाकर उन्हें लोहे का बनवाने के निर्देश भी दिए।

tiwarishalini
Published on: 10 Sep 2016 2:56 PM GMT
CM के ड्रीम प्रोजेक्ट का नवनीत सहगल ने किया निरीक्षण, गिनाई कई खामियां
X

आगरा: प्रमुख सचिव सूचना और महानिदेशक पर्यटन नवनीत सहगल शनिवार शाम आगरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ताजमहल पूर्वी गेट पहुंचकर सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक ताजगंज प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार कराए गए फाइनल मॉडल को देखा। महानिदेशक पर्यटन ताजंगज प्रोजेक्ट की जो तस्वीर लखनऊ से अपने दिल में लेकर आगरा आए थे शायद ये मॉडल उस तस्वीर की तरह नहीं था। यही वजह रही कि फाइनल मॉडल को देखकर उन्होंने अधिकारियों की पीठ थपथपाने की बजाए मॉडल में कई खामियां गिनाईं ।

इस दौरान नवनीत सहगल ने ताजगंज प्रोजेक्ट के तहत लगाई गई लाईटों का काम पूरा न होने पर नाराजगी जताते हुए सड़क और फुटपाथ पर बेढंग तरीके से लगाए गए पत्थरों को तुरंत बदलने के निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत सड़क के दोनो ओर लगाए गए डस्टबिन के डिजाइन में मामूली बदलाव के निर्देश भी दिए।

20 मिनट में गिनाई कई खामियां

-प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने करीब 20 मिनट तक ताजगंज प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।

-इस दौरान उन्होने फाइनल मॉडल में कई कमियां गिनाते हुए उसे जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए हैं।

-उन्होंने कहा कि वह जल्द ही दोबारा आकर इसका निरीक्षण करेगें।

यह भी पढ़ें ... साइकिल ट्रैक से खराब हुआ माल रोड, जगह जगह हो रहा है जलभराव

125 से ज्यादा फिल्मों की चल रही है शूटिंग

-नवनीत सहगल ने कहा कि यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार ने नई फिल्म पॉलिसी को लांच किया है।

-यह नई फिल्म पॉलिसी खासी कारगर साबित हो रही है।

-नवनीत सहगल ने बताया कि इन दिनों यूपी में 125 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग चल रही है।

-जिसका सीधा लाभ पर्यटन व्यवसाय को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें ... ‘कूल’ नहीं रहा मोहब्बत की निशानी का दीदार, सैलानियों के लिए बंद ‘शू कवर’

बढ़ेगा रात्रि विश्राम

-नवनीत सहगल ने कहा कि यूपी में लगातार सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

-ताजनगरी में पर्यटकों के रात्रि विश्राम बढ़ाने की दिशा में यूपी सरकार काम कर रही है।

-जल्द ही मेहताबा बाग और ताजखेमां में देश-विदेश के सैलानियों के लिए रात्रि कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी।

यह भी पढ़ें ... ताजनगरी को तोहफा, जल्द शुरू होगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम

सरकार की प्राथमिकता में शामिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण

-नवनीत सहगल ने बताया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण सरकार की प्राथमिकता पर है।

-इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।

-इसी साल अक्टूबर के अंत तक जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाएगा।

-एयरपोर्ट बनने का सीधा लाभ ताजनगरी के पर्यटन को होगा।

-जिससे देश-विदेश के ज्यादातर सैलानी सीधे ताजनगरी आ सकेंगे।

जांच कराने के निर्देश

नवनीत सहगल ने ताजंगज के आसपास यूपी हैंडलूम के नाम से चल रहे अवैध हैंडीक्राफ्ट्स की जांच कराने और सरकार के नाम का दुरुपयोग करने के आरोप में इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

cm-akhilesh-project

navneet-sehgal

tejkhema

agra

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story