×

PHOTOS:  नवरात्र में फैशन और डांस का तड़का, डीजे नाइट पर झूमे लोग

sudhanshu
Published on: 18 Oct 2018 10:29 AM
PHOTOS:  नवरात्र में फैशन और डांस का तड़का, डीजे नाइट पर झूमे लोग
X

सहारनपुर: नवरात्र के अंतिम दिन बुधवार देर रात यहां पर फैशन और डांस का ऐसा तड़का लगा कि लोग देर तक नवोदित कलाकारों की डांस प्रस्तुतियों पर झूमने पर विवश हो गए। देर तक युवतियों ने ग्‍लैमर का तड़का बिखेरा, जिसे देखकर कर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।

फैशन शो ने लगाए चार चांद

बीती रात ओम डांस एकेडमी द्वारा भूतेश्वर मैदान में नवरात्रि 3 डीजे नाईट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर संजीव वालिया, पूर्व विधयक राजीव गुम्बर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य योगेश दहिया, समाजसेवी रश्मि टेरेंस ने किया। कार्यक्रम में गायन, डांसिंग, ग्रुप डांसिंग, मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मॉडलिंग आइफा की और से हरीश अरोरा, मीतू अरोरा के निर्देशन में कई गयी। प्रतियोगिता में किड्स फैशन शो की कैटेगरी में प्रथम स्थान माही, अमाइश ने ,द्वितीय स्थान अंशुमन व दिलिशा ने , तीसरा स्थान रिद्धि ने प्राप्त किया । फैशन शो में प्रथम स्थान अंजलि ने, द्वितीय स्थान निधि , वर्णिका ने ,तृतीय स्थान अंशिका ने डांस की ए कैटेगरी में प्रथम स्थान विराज ने ,द्वितीय स्थान धुर्ति व तीसरा स्थान मान्या ने डांस बी में रिया ने प्रथम, नव्या ने द्वितीय,नितिन ने तीसरा स्थान ,सी में अज्जू ने प्रथम,शिवानी ने द्वितीय,सुर्ष्टि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सिंगिंग की कैटेगरी में प्रथम स्थान कृतिका कौशिक ने, द्वितीय विधि व मिताली राज ने तीसरा स्थान आशुतोष ने प्राप्त किया । कार्यक्रम में सभी बच्चो ने एक बढ़कर एक परस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में नूर सलून की टीम ने अपना सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में अन्नू बजाज, रितिका शर्मा, अजीम, मयंक मिश्रा ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का कुशल संचालन विनीत जोन ने किया ।कार्यक्रम में पार्षद विशाखा सिंघल, अलका जैन, अंशुल अग्रवाल, मोहित जैन, सुभाष अग्रवाल,दिनेश जैन,अनिल अग्रवाल, विशेष गुगरिया, तेज कवात्रा, राकेश शर्मा,धनीराम सैनी, अलका जैन, प्रशांत शर्मा, प्रियंका गुप्ता , जोहन के अलावा अनेको गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!