×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

EID MUBARAK: ईद पर होगी टर्र मेले की शुरुआत, खुला रहेगा चिड़ियाघर

shalini
Published on: 6 July 2016 4:55 PM IST
EID MUBARAK: ईद पर होगी टर्र मेले की शुरुआत, खुला रहेगा चिड़ियाघर
X

लखनऊ: अक्सर ही लखनऊ का चिड़ियाघर सुरक्षा को ध्याने में रखते हुए ईद पर बंद रखा जाता था। लेकिन इस बार नवाब वाजिद अलीशाह चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों के लिए एक गुड न्यूज है। हमेशा की तरह इस बार ईद में चिड़ियाघर बंद नहीं रहेगा। यहां आने वाले दर्शक ईद के दिन भी परिवार के साथ लुत्फ़ उठा सकेंगे। सबसे ख़ास बात तो यह है कि इस ईद से ही लखनऊ के चिड़ियाघर में 7 दिवसीय टर्र मेले की शुरुआत होगी।

ईद 2015 में आए थे 26 हजार दर्शक

चिड़ियाघर के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि पिछले साल ईद के दिन करीब 26,000 दर्शकों ने चिड़ियाघर की सैर की थी इस बार शावक सहित और कई अन्य जानवर भी आकर्षण का कारण बने हुए हैं।

किये गए हैं सुरक्षा के ख़ास इंतजाम

निदेशक अनुपम ने बताया कि इस बार ईद में दर्शकों के बढ़ने की संभावना है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर में जायद संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि वन्यजीवों से छेड़छाड़ करने वालों को 2000 रूपए तक का हर्जाना भरना पड़ेगा।



\
shalini

shalini

Next Story