×

नहीं सुलझा पाए छोटा सा घरेलू विवाद, वापस मुंबई लौट गए माउंटेनमैन

आफरीन का आरोप है कि उन्हें शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जा रहा है।ससुराल वाले कहते हैं कि हमें दस करोड़ का बिजनेस मिल रहा था, बीएमडब्ल्यू गाड़ी मिल रही थी, तेरे बाप ने हमें कुछ नहीं दिया। मेरे मां-बाप को बुलवाया और कमरे में बंद करके मारा पीटा गया।

zafar
Published on: 1 Oct 2016 8:26 PM IST
नहीं सुलझा पाए छोटा सा घरेलू विवाद, वापस मुंबई लौट गए माउंटेनमैन
X

nawazuddin siddiqui-domestic dispute

मुज़फ्फरनगर: परिवार का विवाद सुलझाने आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी खफा होकर वापस मुंबई लौट गए। नवाज शुक्रवार को अपने भाई और उनकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने अपने घर बुढ़ाना आए थे। इससे पहले भाई की पत्नी आफरीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुज़फ्फरनगर से नवाजुद्दीन परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

परिवार पर आरोप

-नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई निजामुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आफरीन के बीच विवाद चल रहा है।

-शुक्रवार को आफरीन ने एसएसपी से अपने साथ मारपीट किेए जाने की शिकायत की थी।

-शिकायत में दूसरे ससुराल वालों के साथ नवाजुद्दीन के भाइयों और बहन का नाम भी शामिल है।

-आफरीन का आरोप है कि उन्हें शादी के 8 दिन बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाना शुरू कर दिया गया था।

-ससुराल वाले कहते हैं कि हमें दस करोड़ का बिजनेस मिल रहा था, बीएमडब्ल्यू गाड़ी मिल रही थी, तेरे बाप ने हमें कुछ नहीं दिया।

-मुझसे जबरन मेसेज करवा के मेरे मां-बाप को बुलवाया और कमरे में बंद करके मारा पीटा गया।

-मैं प्रेगनेंट हूं फिर भी मेरे पेट में लात मारी गई और बुरी तरह पीटा गया।

आरोपों की होगी जांच

-आफरीन ने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अपनी पहली पत्नी को छोड़ चुके हैं। वह भी गरीब थी।

-इस परिवार ने शादी को बिजनेस बना लिया है। घर में अब तक छह तलाक हो चुके हैं।

-एसपी देहात राकेश जॉली ने बताया कि उन्हें आफरीन की शिकायत मिली है। 498 का मामला है। पारिवारिक विवाद है।

-इसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार पहले जांच होगी। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

-उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन पर कोई आरोप नहीं है।

वापस लौटे नवाज

-जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को घर पहुंचे नवाज रात दो बजे तक समझौता कराने का प्रयास करते रहे, लेकिन नाकाम रहे और सुबह वापस लौट गए।

-नवाजुद्दीन दिल्ली से शाम की फ्लाइट पकड़ कर मुंबई पहुंच गए हैं।

आगे देखिए अपने घर पर नवाज के कुछ एक्सक्लूसिव फोटोज..

nawazuddin siddiqui-domestic dispute

nawazuddin siddiqui-domestic dispute

nawazuddin siddiqui-domestic dispute

nawazuddin siddiqui-domestic dispute



zafar

zafar

Next Story