×

ग्रेटर नोएडा को दीवाली पर मेट्रो का तोहफा, दिल्ली –NCR के यात्रियों को होगा फायदा

Aditya Mishra
Published on: 11 Aug 2018 6:50 PM IST
ग्रेटर नोएडा को दीवाली पर मेट्रो का तोहफा, दिल्ली –NCR के यात्रियों को होगा फायदा
X

नोएडा: यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ देश की राजधानी दिल्ली को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) बड़ा तोहफा देने जा रहा है। एक ओर जहां शिव विहार से त्रिलोकपुरी का सफर इस महीने से शुरू होगा, वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन पर समय से दो माह पहले यानी अक्टूबर में मेट्रो का संचालन शुरू हो सकता है, जबकि इसके संचालन की आधिकारिक तिथि दिसंबर 2018 है। इन दोनों रूट पर मेट्रो संचालन को दीवाली गिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है।

पूर्वी दिल्ली से जुड़ जाएगा नोएडा व गाजियाबाद

पूर्वी दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर आ रही है। DMRC अगस्त के आखिर तक शिव विहार मेट्रो स्टेशन से त्रिलोकुपरी मेट्रो स्टेशन तक लाइन लाइन खोलने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) प्रबंधन के मुताबिक, शिव विहार से मजलिस पार्क के बीच चलने वाली पिंक लाइन पर शिव विहार मेट्रो स्टेशन से त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन तक लाइन को खोलने की तैयारी पूरी हो गई है। मेट्रो प्रबंधन इसी हफ्ते कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) को उक्त ट्रैक के निरीक्षण के लिए पत्र लिखेगा। बताया जा रहा है कि अगस्त के आखिर तक आम लोग इस लाइन पर सफर कर सकेंगे।

देखरेख के लिए 100 अधिकारी व पर्यवेक्षकों की होगी तैनाती

जानकारी के मुताबिक, योजना के तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो पर पहले एक वर्ष के लिए मेट्रो का संचालन डीएमआरसी की ओर से किया जाएगा। इसके संकेत शुक्रवार को नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने दे दिए हैं।

डीएमआरसी परिचालन व रखरखाव के लिए 100 अधिकारी व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी। इसके साथ ही एनएमआरसी के कर्मचारियों को एक वर्ष तक प्रशिक्षण भी देगी। इसके लिए एनएमआरसी तीन करोड़ रुपये देगी। इन दो कार्यों के लिए एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक आलोक टंडन व डीएमआरसी निदेशक (ओपीएस) एके गर्ग के बीच शुक्रवार को एमओयू भी साइन किया गया।

ये भी पढ़ें...नोएडा मेट्रो में 745 पदों के लिए जॉब के मौके, जल्द करें आवेदन

एनसीआर का सबसे लंबा एलिवेटेड ट्रैक

बता दें कि मेट्रो संचालन के बाद यह ट्रैक एनसीआर का सबसे लंबा एलिवेटेड 29.707 किलोमीटर का ट्रैक बन जाएगा। इससे पहले जब दिल्ली में मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था। उस समय ब्लू लाइन पर द्वारका से बाराखंबा मेट्रो रूट सबसे लंबा 26 किलोमीटर का था।

शुक्रवार को एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक आलोक टंडन, कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय, डीएमआरसी के निदेशक (ओपीएस) एके गर्ग, कार्यकारी निदेशक विकास कुमार ने सेक्टर-29 स्थित एनएमआरसी कार्यालय में संवाददाताओं को बताया कि प्रोजेक्ट रिव्यू के तहत 10 अगस्त तक मेट्रो रूट का 87 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। कुल लागत का 73 प्रतिशत पैसा खर्च किया जा चुका है।

दिल्ली के साथ नोएडा व ग्रेटर नोएडा के यात्रियों का होगा फायदा

यह एनीसीआर का यह सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होगा। जिसके जरिए ग्रेटर नोएडा का मुसाफिर दिल्ली के किसी भी कोने तक आसानी से जा सकेगा। जल्द ही इसे सेक्टर-71 में ब्लू लाइन से जोड़ा जाएगा। एक्वा लाइन मेट्रो रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें 15 नोएडा व छह स्टेशन ग्रेटर नोएडा में हैं। दोनों की पहचान अलग-अलग रंगो से की जा सकेगी। एक्वा लाइन का वाणिज्यक संचालन अक्टूबर से किया जाएगा। 22 सितंबर तक 11 कोच डिपो तक आ जाएंगे।

वर्तमान में पांच कोच आ चुके हैं। कुल 11 मेट्रो कोच के साथ पूरे रूट पर संचालन शुरू होगा। एक कोच की क्षमता 1034 मुसाफिरों की होगी। पूरा ट्रेक स्टैंर्ड गेज पर आधारित है। ट्रैक पर अधिकतम गति 95 किलोमीटर व न्यूनतम गति 35 किमीप्रति घंटा होगी। इसके निर्माण में 5503 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हंै। स्टेशन से उतरते ही मुसाफिरों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की परेशानी न हो इसके लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी तकनीक के जरिए फीडर बसें चलाई जाएंगी।

यूपीएसआरटीसी की ओर से सर्वे किया जा रहा है। पर्यावरण को ध्यान में रखकर डिपो के साथ पूरा सिस्टम जीरो डिस्चार्ज होगा। 21 स्टेशनों में से 18 स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इनकी क्षमता 200 से 250 वाहनों की होगी। हालांकि बाद में सभी स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story