×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gautam Buddha Nagar News: इन 7 सोसायटी को प्रदूषण फैलाना पड़ा महंगा, बोर्ड ने लगाया लाखों का जुर्माना

Gautam Buddha Nagar News: गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) हाईराइज सोसायटी में लगे एसटीपी से शहर में प्रदूषण फैल रहा है।

Deepankar Jain
Report Deepankar JainPublished By Divyanshu Rao
Published on: 19 July 2021 7:57 PM IST
Gautam Buddha Nagar News: इन 7 सोसायटी को प्रदूषण फैलाना पड़ा महंगा, बोर्ड ने लगाया लाखों का जुर्माना
X

प्रदूषित सोसाइटी की प्रतीकात्मक फोटो-सोशल मीडिया 

Gautam Buddha Nagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में हाईराइज सोसायटी में लगे एसटीपी से शहर में प्रदूषण फैल रहा है। उत्तर प्रदेश में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जनपद की सात सोसाइटी पर 98.40 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया है। यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से इन सभी सोसायटी को नोटिस भेजा गया है।

गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) हाईराइज सोसायटी में लगे एसटीपी से शहर में प्रदूषण फैल रहा है। उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जनपद की 7 सोसायटी पर 98.4० लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन सभी को नोटिस भेजा गया है।

प्रदूषण की घनी चादर- फोटो सोशल मीडिया


प्रदूषण विभाग ने सोसाइटी का किया निरीक्षण

दरअसल प्रदूषण विभाग की टीम ने बीते अप्रैल महीने में जनपद की 7 अलग-अलग हाईराइज सोसाइटी में एसटीपी का निरीक्षण किया था। इनमें दो में एसटीपी मिले ही नहीं। जबकि 5 में स्थिति खस्ताहाल मिले। वह मानकों के मुताबिक शुद्धिकरण नहीं कर रहे हैं। निरीक्षण टीम ने पाया कि ये 5 एसटीपी मानकों के सिर्फ 10 फीसदी शुद्ध करते हैं।

इन सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आने के 2 महीने बाद तक पलूशन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभाग ने उसके बाद फाइलों को पेनाल्टी लगाने की मंजूरी लेने के लिए लखनऊ मुख्यालय भेजा था।

यूपीपीसीबी ने दी मंजूरी

यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिन सोसाइटी का निरीक्षण किया गया था, उन पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति एक्ट के तहत 98.40 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसकी मंजूरी हमें मिल गई है। सभी सोसायटी को नोटिस भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसटीपी के मानकों पर खरे नहीं उतरने को लेकर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। हालांकि देखना होगा कि पेनाल्टी जमा नहीं करने पर विभाग इन हाईराइज सोसाइटीज पर क्या एक्शन लेगा।

इन सोसाइटी पर लगा जुर्माना

सेक्टर-107 में स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम - 15.60 लाख

सेक्टर-74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन - 18 लाख

सेक्टर 75 में स्थित गोल्फ सिटी - 15.60 लाख

सेक्टर-76 में स्थित जेएम ऑर्किड 15.60 लाख

सेक्टर-77 में स्थित प्रतीक विस्टेरिया - 18 लाख

सेक्टर-76 में स्थित आदित्य सेलिब्रिटी होम्स 15.60 लाख

सेक्टर-78 में स्थित ऐसोटेक विडसर कोर्ट-15.60 लाख



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story