×

Ghaziabad Viral Video: इधर कटा बर्थडे केक, उधर शुरू हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गिरफ्तार हुआ गोली चलाने वाला शख्स

Ghaziabad Viral Video: एक बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग की गई, जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Bobby Goswami
Report Bobby GoswamiPublished By Vidushi Mishra
Published on: 14 July 2021 7:49 AM IST (Updated on: 14 July 2021 7:50 AM IST)
birthday party in Kanavani area of ​​Indirapuram, Ghaziabad, the video of which became fiercely viral.
X

केक (फोटो- सोशल मीडिया)

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के कानावनी इलाके में एक बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग की गई,जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ।वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। सिर्फ रसूख दिखाने के लिए आरोपी ने फायरिंग की थी।आरोपी से 32 बोर की रिवाल्वर भी बरामद की गई है।

साहिबाबाद का रहने वाला आरोपी

आरोपी का नाम बलराज कसाना है। जो एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ था।वीडियो में दिखाई दे रहा हैकि जो लोग केक काट रहे हैं, उनके पीछे आरोपी खड़ा हुआ है। जैसे ही केक काटा जाता है, वैसे ही आरोपी हवाई फायरिंग शुरू कर देता है। बर्थडे की पार्टी एक फार्म हाउस के बाहरी हिस्से में हुई थी।

रसूख और लाइक के लिए ले रहे कानून हाथ मे

पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है। आपको बता दें आज सुबह भी लोनी इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें जश्न मनाने के लिए युवकों ने फायरिंग की थी।उस मामले में सामने आया था,कि लाइक लेने के लिए आरोपियों ने फायरिंग की,और वीडियो वायरल किया।

लेकिन इस मामले में रसूख का मामला सामने आया है। कुल मिलाकर हर्ष फायरिंग के मामले नही रुक रहे हैं। जो बेहद खतरनाक है। रसूख और लाइक शेयर के लिए होने वाली हरकतें आम लोगों में दहशत पैदा करती हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story