×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghaziabad Viral Video: बदमाशों के हौसले बुलंद, रंगदारी न देने पर युवक की पिटाई

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद में देश की राजधानी को कई राज्यों से जोड़ने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर गुंडागर्दी की वारदातें बढ़ती जा रही है।

Bobby Goswami
Report Bobby GoswamiPublished By Divyanshu Rao
Published on: 11 July 2021 12:03 PM IST
Ghaziabad Viral Video
X
रंगदारी न देने पर युवक की पिटाई करते बदमाश- फोटो सोशल मीडिया

Ghaziabad Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में देश की राजधानी को कई राज्यों से जोड़ने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर गुंडागर्दी की वारदातें बढ़ती जा रही है। ताजा मामला मसूरी थाना क्षेत्र से सामने आया है। मसूरी थाना क्षेत्र में आने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर एक बस चालक की जमकर पिटाई की गई। इस पिटाई का लाइव वीडियो वायरल हुआ है। बस चालक को डंडे से पीटा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और जांच की बात कह रही है।

बदमाशों ने युवक की लाठी-डंडो से की पिटाई

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है जहां बस के दरवाजे पर बैठे युवक की कुछ बदमाश पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक युवक बस के अगले दरवाजे के निचले हिस्से पर बैठा हुआ है, और कई लोग उसकी डंडे से पिटाई कर रहे हैं। युवक चिल्ला रहा है। लेकिन उसे बचाने वाला कोई नहीं है। यह घटना उस ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई,जहां पर काफी चाक चौबंद सुरक्षा रहने का दावा किया जाता है। मगर गुंडे इस युवक को पीटते रहे और उसे बचाने कोई नहीं आया। बताया जा रहा है कि यह मामला वर्चस्व की लड़ाई का है।


रंगदारी ने देने पर कर दी पिटाई

दरअसल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अन्य राज्यों से आने वाली कुछ डग्गामार बसों के संचालकों के बीच,बस चलाने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इसी के चलते दोनों पक्षों के बीच में मारपीट का मामला बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस को पीड़ित की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है, कि आरोपियों द्वारा रोड पर रंगदारी मांगी जा रही थी,और रंगदारी नहीं देने पर बस चालक की पिटाई की गई। इस बीच पिटाई का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। जिससे सवाल उठ रहे हैं।

रंगदारी न देने पर युवक की पिटाई करते बदमाश- फोटो सोशल मीडिया


मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले का जानकारी देते हुए एसपी देहात इरज राजा ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल मामला दो पक्षों की लड़ाई के बीच का नजर आ रहा है। जिसमें जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। एसपी ने आगे कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाली बसों के परमिट चेक करवाए जाएंगे। जिससे यह पता लग पाए कि इनके बीच किस तरह का गैरकनूनी खेल चल रहा है।

अब देखना यह होगा कि डंडे से पिटाई करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस कब तक कर पाती है। क्योंकि इससे पहले भी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से कई तरह की अपराधिक वारदातों की खबरें आती रही हैं।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story