TRENDING TAGS :
UP Election 2022: अखिलेश के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयंत बोले- 'हम पढ़े-लिखे हैं, नौकरी की बात करते हैं...जिन्ना' कोई मुद्दा नहीं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने निशाने पर बीजेपी को लेते हुए कहा, 'वर्तमान सरकार ने यूपी के विकास का रास्ता रोक दिया है। इसलिए जनता ने बीजेपी के सफाया का मन बना लिया है।
jayant chaudhary akhilesh yadav
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी-अपनी लिए सभी सियासी दल पूरी ताकत के साथ मैदान में कूद पड़े हैं। सामने वाली पार्टी को धराशायी करने के लिए बयानबाजी के ऐसे तीर चलाए जा रहे हैं, कि पूछें मत। ऐसे ही कुछ तीर अपनी तरकश से आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने चलाए।दरअसल, आज शनिवार को गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने निशाने पर बीजेपी को लेते हुए कहा, 'वर्तमान सरकार ने यूपी के विकास का रास्ता रोक दिया है। इसलिए जनता ने बीजेपी के सफाया का मन बना लिया है।' वहीं, जयंत चौधरी ने कहा, कि 'यूपी के मतदाताओं के लिए 'जिन्ना' कोई मुद्दा नहीं है। ऐसे मुद्दों से हमारा कोई लेना-देना नहीं। हम पढ़े-लिखे हैं, नौकरी की बात करते हैं। हम झूठ मुक्त सरकार देंगे।'
मोदी सरकार में अन्नदाता परेशान
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर का जिक्र किया। अखिलेश बोले, 'हम सबने देखा कोरोना के दौरान मजदूरों को जिस तरह से परेशानी हुई, उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है। मोदी सरकार में अन्नदाता परेशान रहे। यह विधानसभा चुनाव किसानों और मजदूरों का है।' अखिलेश ने कहा, कि यूपी चुनाव के बाद गुजरात में चुनाव होंगे और असली साइप्राइज वहीं से मिलेगा। बीजेपी गुजरात से हारने को तैयार है।
समाजवादी कैंटीन शुरू होगी
अखिलेश यादव ने कहा, कि 'गरीबों और वंचितों के लिए समाजवादी कैंटीन शुरू होगी। जहां 10 रुपए में थाली मिलेगी। इसके अलावा समाजवादी किराना स्टोर भी खोला जाएगा। इस स्टोर पर गरीब श्रमिकों, राहगीरों और बेघरों को सस्ती दरों पर राशन सहित अन्य सामान मिलेंगे।'
...'वो' दरवाजा खटखटाएं तो लाल सिलेंडर दिखाएं
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कि 'जिस घर का दरवाजा वो (यहां उनका इशारा अमित शाह की तरफ था) बजाएं या डोर-टू-डोर कैंपेन में जाएं, तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं। जिस समय वो सरकार में आए थे उस समय सिलेंडर की कीमत क्या थी और आज क्या है?' अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी नकारात्मक राजनीति करती है।'
गौरतलब है, कि इससे पहले अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने एक दिन पहले शुक्रवार को भी मुजफ्फरनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उस वक़्त भी उन्होंने ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। अखिलेश यादव ने यहां चौधरी चरण सिंह के किसानों को लेकर उनके सपनों की बातें कहीं।
हमारी सरकार में कोई काला कानून नहीं होगा
अखिलेश ने कहा, कि कहा कि हमारी सरकार आएगी तो यूपी में कोई भी काला कानून लागू नहीं होगा। वहीं, MSP पर सरकारी खरीद का भी किया जाएगा। गन्ने के भुगतान के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े इसके लिए एक विशेष फंड का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही गन्ने के भुगतान के लिए 15 दिन से ज्यादा समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
दो किसान के बेटे साथ आए हैं
इसके अलावा सपा अध्यक्ष ने कहा, कि अगर हम सरकार में आते हैं तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। साथ ही, सिंचाई के लिए बिजली माफ होगी। वहीं, जयंत चौधरी ने भी कह दिया कि 'उनका ये गठबंधन किसानों के हित वाला है। इस बार दो किसान के बेटे साथ आए हैं। ऐसे में बीजेपी का सफाया होना तय है।'