×

खाकी का रौब! घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे पुलिसकर्मी, जरा सी बात पर युवक को बेरहमी से पीटा

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकालकर जमकर पिटाई की। इसका वीडियो वायरल हो गया है।

Bobby Goswami
Report Bobby GoswamiPublished By Deepak Kumar
Published on: 27 Aug 2021 3:58 PM IST
The police broke the door and took out the young man and beat him up. Its video has gone viral
X

पुलिसकर्मी ने युवक की पिटाई की। (Social Media)

गाजियाबाद। युवक को घर से पकड़ने गई पुलिस को देखकर युवक ने खुद को घर में बंद कर लिया। इसके बाद वह बाथरूम के भीतर छुप गया। लेकिन पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला। इसके बाद युवक की पुलिसवालों ने जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग और पुलिस कर्मी सवालों के घेरे में आ गए हैं।

युवक पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ने का आरोप

दरअसल, मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है। जहां पर वृंदावन गार्डन इलाके में रहने वाले एक युवक को पुलिस पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस को देखते ही युवक इधर-उधर भागा और फिर घर में छुप गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और युवक को बाहर निकाला।

युवक पर आरोप है कि उसने इलाके में खड़ी हुई कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे। पुलिस ने उसे पकड़ा तो युवक पुलिस से बदसलूकी करने लगा और फिर पुलिस ने उसके हाथ बांध दिए और उसे घर से बाहर ले आई। इसके बाद युवक को गाड़ी में डाल दिया गया। मौके पर खड़े एक अन्य व्यक्ति ने भी पुलिस के सामने ही युवक की पिटाई की। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं, कि आखिरकार एक आरोपी के साथ तालिबानी सलूक क्यों किया गया।

अधिकारी ने जारी नहीं किया कोई बयान

इस मामले को लेकर अभी तक किसी भी अधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story