×

Noida News: नोएडा में अडाणी इंटरप्राइजेज की लगेगी फैक्ट्री, आवंटित हुई 34,275 वर्गमीटर जमीन

Noida News: आईटी आईटीईएस को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण ने दो नामचीन कंपनियों को भूखंड आवंटित किए।

Deepankar Jain
Report Deepankar JainPublished By Ashiki
Published on: 28 July 2021 10:42 PM IST
Noida Gate
X

नोएडा गेट (फोटो: सोशल मीडिया)

नोएडा: आईटी आईटीईएस को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण ने दो नामचीन कंपनियों को भूखंड आवंटित किए। इसमे पहली अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को सेक्टर-62 में 34 हजार 275 वर्गमीटर व एमएक्यू इंडिया प्रा. ऊल. को सेक्टर-145 में 16 हजार 350 वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई। इन भूखंडों के आवंटन से प्राधिकरण को 137.31 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति होगी। साथ ही 2650 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 3850 व्यक्तियों को रोजगार भी मिलेगा।

अडानी समूह देगा 1350 लोगों को रोजगार

प्राधिकरण ने अडानी इंटरप्राइजेज लि. को विश्व स्तरीय डाटा सेंटर बनाने के लिए जमीन आवंटित की। कंपनी इसमे 24०० करोड़ रुपए का निवेश कर विश्व स्तरीय डाटा सेंटर का निर्माण करेगी। इससे 1350 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इस निवेश से प्राधिकरण को सीधे तौर पर 103.41 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे।

250 करोड़ का निवेश करेगी एमएक्यू

आईटी उपयोग के लिए प्राधिकरण ने सेक्टर-145 में कंपनी को जमीन आवंटित की। कंपनी 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे प्राधिकरण को 33.9० करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। परियोजना के तहत कंपनी 2500 व्यक्तियों को रोजगार देगी।

विभिन्न श्रेणियों में भू-आवंटन से कमाए 3000 करोड़

राजस्व को लेकर प्राधिकरण सक्रिय है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी प्राधिकरण ने अपने वित्तीय वर्ष 2021 में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की। यह उपलब्धियां आवासीय, औद्योगिक व वाणिज्यिक क्षेत्र में तय लक्ष्य से ज्यादा प्राप्त कर हासिल की गई। जबकि ग्रुप हाउसिग व विकासीय परियोजनाएं की धीमी गति से उसे वित्तीय हानि भी हुई। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021 में औद्योगिक श्रेणी में भूखंड आवंटन का लक्ष्य 4 लाख वर्गमीटर के सापेक्ष 3 लाख 81 हजार 888 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया गया। जोकि निर्धारित लक्ष्य का लगभग 95 प्रतिशत था। इसी तरह वित्तीय लक्ष्य 150 करोड के सापेक्ष 201.14 करोड़ की प्राप्ति की गई। जो कि दिए गए लक्ष्य का 134 प्रतिशत रहा।

इसी तरह आवासीय भूखंड आवंटन योजना के तहत 90 हजार वर्गमीटर के सापेक्ष 79,003 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया गया। जोकि निर्धारित लक्ष्य का 88 प्रतिशत रहा। वित्तीय लक्ष्य 40 करोड़ के सापेक्ष 93.24 करोड़ प्राप्त किया। यह लक्ष्य का 233 प्रतिशत रहा। वहीं, वाणिज्यिक विभाग से कुल प्राप्ति के वित्तीय लक्ष्य 919.80 करोड़ के सापेक्ष 1172.62 करोड़ की प्राप्ति की गई। जोकि निर्धारित लक्ष्य का 127 प्रतिशत रहा।



Ashiki

Ashiki

Next Story