×

Noida Crime News: बस में हुए कॉमेंट को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव, एक युवक की मौत, कई घायल

Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida today live news) के चीती गांव में बीती रात दो पक्षों (do paksho Mai ladai) में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 18 Nov 2021 5:09 PM IST
Noida Crime News
X

Noida Crime News: बस में हुए कॉमेंट को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव 

Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida today live news) के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के चीती गांव में बीती रात दो पक्षों (do paksho Mai ladai) में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव हुआ। जिसमें कई लोगों को चोटें भी आई हैं। जबकि एक पक्ष के एक युवक की पथराव के दौरान चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Shav ka postmartm) के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने आरोपी पक्ष के 5 लोगों को नामजद करते हो कोतवाली में शिकायत दी है। जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


ग्रेटर नोएडा के चीती गांव ( chiti Village) में किसी बात को लेकर दो पक्षो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो में जमकर पथराव हुआ ।दरसल चीती गांव निवासी गंगा विशन बीती रात अपने ही पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों पक्षों (do pakshomain ladai) की तरफ से पथराव हुआ। इस दौरान गंगाराम का बेटा जितेंद्र भी वहां मौजूद था। पथराव के दौरान वो भी चोटिल हो गया।जिसको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसको मर्त घोषित (ek yuvak ki mout) कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतक हार्ट (Heartattack) का भी मरीज था। फिलहाल मर्तक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।इस पथराव में कई लोग घायल भी हुए है। पुलिस का कहना है कि मर्तक के पिता की तहरीर के आधार पर 5 लोगो (5 logo par case darz) पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया है। जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी की जाएगी।


बस में कमेंटबाजी से शुरू हुआ था विवाद

बताया जा रहा है दोनों पक्षो के गांव से किसी बरात में गए थे जब ये लोग रात में बारात से बस द्वारा वापस आये तो आये तो किसी कमेंट बाजी (Bus main comment ko lekar hui ladai) को लेकर विवाद हो गया और उसके बाद घर पहुचकर जमकर दोनो पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ।इस पथराव में चोट लगने से एक युवक की मौत गयी जबकी दो लोग घायल हो गए।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story