×

नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन और किसानों में टकराव : किसानों ने नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष के बैनर को तोड़ा जूतों से रौंदा

Noida Employees Association : नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन कर्मचारियों (noida employees association protest) के साथ प्राधिकरण में प्रवेश करना चाह रहे थे।

Deepankar Jain
Report Deepankar JainPublished By Ragini Sinha
Published on: 7 Dec 2021 1:43 PM IST
Noida Authority Office
X

नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन और किसानों के बीच टकराव 

Noida Authority Office : भारतीय किसान परिषद (Indian Council of Farmers) के नेतृत्व में किसानों (Farmer) ने सोमवार को प्राधिकरण कार्यालय (noida authority office) में अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रवेश करने से रोक दिया, जिसके विरोध में नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन (noida employees association) ने मोर्चा खोल दिया है। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन कर्मचारियों (noida employees association protest) के साथ प्राधिकरण में प्रवेश करना चाह रहे थे। किसानों ने उनका जबरदस्त (Kisano ka virodh) विरोध किया । गेट पर ताला लगा दिया। जिसके बाद किसानों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौच हुई। गुस्साए किसानोंं (Kisano ka Pradasrhan)ने एसोसिएशन के बोर्ड को तोड़ दिया।

तू तू मैं मैं के बाद प्राधिकरण में घुसे सभी कर्मचारी

योजना के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण (noida authority office) के सभी कर्मचारी नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल (Chaudhary Kushal Pal, president of Noida Employees Association) के नेतृत्व में प्राधिकरण में घुस गए तथा अपना कामकाज शुरू किया। इस दौरान किसान संगठनों (Kisan sangathan) के कार्यकर्ताओं व एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल (Chaudhary Kushal Pal, president of Noida Employees Association) व अन्य पदाधिकारियों के बीच संघर्ष तथा काफी गर्म नोकझोंक भी हुई। किसानों (kisan Andolan) होर्डिंग सत्ता बैनर उतार कर उनको पैरों से कुचलना शुरू किया तथा प्राधिकरण (Noida Authority office) के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Narebazi) टकराव के मद्देनजर आज भारी संख्या में नोएडा प्राधिकरण पर पुलिस बल (Police bal mokey par aai) बुला लिया गया।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story