×

Noida News: 2702.51 करोड़ की बकाया वसूली के लिए 17 पर प्राधिकरण की कार्रवाई

Noida News: 11 बिल्डरों से 1312.69 करोड़ रुपये बकाया वसूलने को आरसी जारी, जबकि चार बिल्डरों पर 1389.82 करोड़ बकाया में भूखंड आवंटन निरस्त किया गया

Deepankar Jain
Report Deepankar JainPublished By Monika
Published on: 15 Sep 2021 2:57 AM GMT (Updated on: 15 Sep 2021 7:29 AM GMT)
CM Yogi Adityanath
X

सीएम योगी (फोटो : Newstrack)

Noida News: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने बिल्डरों (builders) पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। मंगलवार की देर शाम 2702.51 करोड़ रुपये की बकाया वसूली (dues)के लिए 17 डिफाल्टर बिल्डरों पर कार्रवाई कर दी है। इसमें 11 बिल्डरों से 1312.69 करोड़ रुपये बकाया वसूलने के लिए आरसी जारी की गई है। जबकि चार बिल्डरों पर 1389.82 करोड़ रूपये बकाया नहीं चुकाने पर भूखंड आवंटन निरस्त कर दिया है। इसमें लाजिक्स बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड ((Logix Buildcon Private Limited) सेक्टर-124 (Sector-124) और सेक्टर-105 (Sector-105) स्थित भूखंड भी शामिल है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि प्राधिकरण के व्यवसायिक विभाग की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इसके लिए जुलाई-अगस्त में बकाया वसूल करने के लिए बिल्डरों को बार बार प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी किया गया था।

इससे पहले प्राधिकरण वाणिज्यक विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 वित्तीय वर्ष में 4905.68 करोड़ रूपये की बकाया वसूली के लिए नौ आवंटियों के आवंटन को निरस्त किया जा चुका है। इसमें वेव मेगा सिटी सेंटर पर कार्रवाई (action on wave mega city centre) शामिल है। इसमें एक लाख वर्ग मीटर जमीन को सील कर अपने कब्जे में लिया गया था। साथ ही 94.35 लाख रुपये की बकाया वसूल करने के लिए पांच आवंटियों की आरसी जारी की गई है।

इन बिल्डरों की आरसी की गई जारी

-बिल्डर सेक्टर भूखंड संख्या बकाया

-ग्रेनाइट हिल्स प्रापर्टीज प्राइवेट लिमिटेड 98 सी-01-बी 350 करोड़

-एमएमआर साहा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड 52 ई-01 869 करोड़

-ईटी इंफ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड 16 सी-01 63 करोड़

-सुपरटेक 61 सी-134-बी 27 करोड़

बिल्डर का आवंटन निरस्त

-बिल्डर सेक्टर भूखंड संख्या बकाया

-लाजिक्स बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड 124 ए-01-बी 796 करोड़

-लाजिक्स बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड 105 सी-03-बी 588 करोड़

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story