×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Noida News: छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने जा रही नोएडा प्राधिकरण, इस कोर्स के छात्र कर सकते हैं आवेदन

इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने वाली नोएडा प्राधिकरण व नोएडा मेट्रो प्रदेश के पहले संस्थान होंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी..

Deepankar Jain
Report Deepankar JainPublished By Deepak Raj
Published on: 24 Aug 2021 9:02 PM IST
Officer in Meeting
X

बैठक के दौरान अधिकारी

Noida News: इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने वाली नोएडा प्राधिकरण व नोएडा मेट्रो प्रदेश के पहले संस्थान होंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी औपचारिक शुरुआत की है। इसके तहत इंजीनियरिंग करने वाले डिप्लोमा व बीटेक विद्यार्थी नोएडा प्राधिकरण व नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में इंटर्नशिप कर सकते है। इसके लिए आवेदनकर्ता को प्राधिकरण की ऑनलाइन साइट पर जाकर आवेदन करना होगा। प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि इंटर्नशिप के लिए दो सेशन चलाए जाएंगे पहला गर्मी और दूसरा सर्दी के सीजन में।


प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)


दोनों ही सेशन में 4 से 8 सप्ताह व अधिकतम 4 महीने की इंटर्नशिप करायी जाएगी। प्रत्येक सेशन में 25० सीट नोएडा प्राधिकरण की और 18० सीट एनएमआरसी की होगी। आवेदन कर्ता को 4 से 8 सप्ताह के लिए' के लिए 4००० रुपए और अधिकतम 4 सप्ताह के लिए 6००० रुपए बतौर फीस जमा करनी होगी। पहले सेशन के लिए 24 अगस्त से 1० सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। 15 सितंबर को आवेदन कर्ताओं को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 21 सितंबर से पहले बैच की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी। कोर्स पूरा करने वाले छात्रों को एनएमआरसी व प्राधिकरण सर्टिफिकेट देंगे।

इनोवेशन और तकनीकी पर होगा काम

यहां इंटर्न करने वाले छात्रों के जरिए नए-नए इनोवेशन के कार्य कराए जाएंगे। नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान भी प्राधिकरण ने इसी प्रकार कुछ छात्रों को इंटर्न कराई थी। वहीं एनएमआरसी में कई छात्र ट्रेनिंग कर चुके है। जिनके बनाए गए सॉफ्टवेयर पर आज काम किया जा रहा है। नई पीढ़ी के इनोवेटिव आइडिया के जरिए काफी कुछ नया सीखा जा सकता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)


इन कोर्स के छात्र कर सकते है आवेदन

कोर्स सीट (प्राधिकरण) नोएडा मेट्रो

डिप्लोमा और बीटेक(सिविल) 11० 3०

डिप्लोमा और बीटेक (इनवायरमेंट और पब्लिक हैल्थ/ टेलीकॉम) 8० 3०

डिप्लोमा और बीटेक (इलेक्ट्रिकल) 4० 3०

डिप्लोमा और बीटेक (आईटी) ०5 -

डिप्लोमा और बीटेक (कंप्यूटर साइंस) ०5 -

डिप्लोमा और बीटेक (आर्किटेक्ट) 1० -

डिप्लोमा और बीटेक (मैकेनिकल) - 3०

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और एचआर - 1०

मास्टर ऑनॅ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और फिनेंस - 1०

एमबीए इन मार्केटिंग - 1०

सीए/सीएमए/ सीएस - 1०

बेचलर ऑफ कामर्स - 2०

आवेदन करने की प्रक्रिया को बनाया जाए सरल

सीईओ रितू माहेश्वरी ने आवेदन करने वाले छात्रों को किस आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा इसका एक स्ट्रक्चर तैयार किया जाए। आवेदन और डाक्यूमेंट एक ही स्थान पर अपलोड करने की व्यवस्था की जाए। साथ ही आवेदन के दौरान संबंधित कॉलेज का रिफरेंस लेटर भी लगाया जाए। इसे अनिवार्य किया जाए। आवेदन के दौरान समस्या न हो इसके लिए दो हैल्प लाइन नंबर जारी किए जाए।



\
Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story