×

Noida News: प्राधिकरण इलेक्ट्रिक वाहनों की नीति में बदलाव करेगा, नियोजन विभाग ने तैयार की रूपरेखा

बढ़े प्रदूषण की रोकथाम के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग जरूरी है। एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदफरोक भी हो रही है।

Deepankar Jain
Report Deepankar JainPublished By Divyanshu Rao
Published on: 28 Oct 2021 7:11 PM IST
noida authority
X

नोएडा प्राधिकरण की फाइल तस्वीर (फोटो-सोशल मीडिया)

Noida News: सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vahan) का चलन बढ़ाने का आदेश है। आने वाले समय में केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन होगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने अपनी भवन नियमावली नीति (bhawan niyamavali neeti) में बदलाव करने का फैसला लिया है। प्राधिकरण बिल्डिंग बायलॉज 2011 में संशोधन करने जा रहा है। जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अधिक से अधिक चार्जिग स्टेशनों को तैयार कराया जा सके। प्रस्ताव तैयार कर आगामी बोर्ड में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा इसके बाद शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। जिसके बाद सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम शुरू होगा। इसके साथ ही नई सोसायटी बनाने में आवेदन के लिए पाîकग सीवरेज और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

बढ़े प्रदूषण की रोकथाम के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग जरूरी है। एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदफरोक भी हो रही है। भविष्य में समस्या चार्जिंग स्टेशनों की होगी। यदि चार्जिंग स्टेशन ही नहीं होंगे तो वाहनों का कैसे संचालित किया जा सकेगा। इसके लिए प्राधिकरण बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन करने जा रहा है। संशोधन करके इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रावधान किया जाएगा। शहर में करीब 100 सोसायटी है। इनमे पार्किंग बेसमेंट में की जाती है। विचार किया जा रहा है कि इनकी बेसमेंट में चार्जिंग स्टेशन बना दिए जाए तो वाहन मालिकों को आसानी हो जाएगाी।

इसके लिए जल्द ही सोसायटी के एओए व आरडब्ल्यूए से संपंर्क किया जाएगा। उनसे आपत्ती मांगी जाएगी। जिसके निस्तारण के बाद आगे की पहल की जाएगी। प्राधिकरण का मत है कि भविष्य में शहर में निर्मित की जाने वाली ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में एसटीपी की तर्ज पर चार्जिंग स्टेशन का प्रावधान रखा जाए। इसके साथ पेट्रोल पंप व सीएनजी संचालित स्टेशनों पर भी इलेक्ट्रानिक चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा सकते है।

हाइवे पर सुविधा देने पर होगा विचार

प्राधिकरण यह भी विचार कर रहा है हाईवे पर वाहनों को कैसे सुविधा दी जाए। बता दे प्राधिकरण ने एक कंपनी के साथ अनुबंध किया है जो यहा 100 चार्जिंग स्टेशन बनाकर देगी। इस पर कार्य किया जा रहा है। इसी तरह हाइवे पर भी वाहनों को सुविधा दी जाए इसके लिए प्रयास किए जा रहे है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021noida news today,noida news today hindi, noida news today hindi mein, noida news today hindi, noida news today live, noida latest news, noida latest news in hindi, noida latest news today, noida latest news today in hindi, noida pradhikaran news, noida pradhikaran news hindi, noida pradhikaran latest news, noida pradhikaran latest news hindi, noida pradhikaran electric vahan niti niyamavali,noida pradhikaran electric vahan niti niyamawali kya hai,noida pradhikaran electric vahan niti niyamawali kya hai hindi, noida pradhikaran electric vahan niti niyamawali news, noida pradhikaran electric vahan niti niyamawali news today,noida pradhikaran electric vahan niti niyamawali news today live,noida pradhikaran electric vahan niti niyamawali news today hindi,noida pradhikaran electric vahan niti niyamawali news today hindi,noida pradhikaran electric vahan niti niyamawali news today hindi

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story