×

Noida News Today: प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से डाटा चुराकर खोलते थे फर्जी बैंक खाते, फिर लेते थे लोन

Noida News Today: थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट के माध्यम से फर्जी तरीके से बैंक खाते खुलवा कर लोन लेने वाले दो शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 7 Dec 2021 11:50 AM IST (Updated on: 7 Dec 2021 12:24 PM IST)
Crime News
X

ठग (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Noida News Today: प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट (Pradhan Mantri Awas Yojana Website) से विभिन्न लोगों के दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी की जानकारी लेकर फर्जी आईडी पर बैंक खाते (farji bank account) खुलवा कर लोन लेने वाले दो शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर 20 (thana sector 20 noida) पुलिस ने बताया कि यह लोग प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से जानकारी जुटाकर उनके आधार पर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड बनाते थे और उस पर अन्य व्यक्तियों के फोटो लगाकर बैंक में असली के रूप में प्रयोग करते थे।

बजाज फिन्सर्व (Bajaj Finserv) ने की थी शिकायत

14 जून 2021 को इन ठगों ने आईडी में फर्जीवाड़ा कर फर्जी तरीके से 15 लाख रुपए का लोन लिया था। जानकारी होने पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने ठगों को इनके ऑफिस तराना कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड ई-12/2 ग्राउण्ड फ्लोर सेक्टर 01 नोएडा से गिरफ्तार किया। पहचान दिल्ली निवासी रोशन वीरेन्द्र हुई है। इनके पांच साथी अजय,मनोज, वैभव, किशन, वृन्दा, कुणाल शर्मा अभी फरार है।

40 फर्जी आधार कार्ड, 26 पैन कार्ड और 16 फर्जी वोटर आईडी बरामद

पुलिस ठगों के पास से 05 लैपटाप, 01 कलर प्रिन्टर, 02 डाट फोन इन्टयूमेन्ट, भिन्न-भिन्न कम्पनियों की 09 स्वय इंक स्टैम, 40 फर्जी आधार कार्ड, 26 फर्जी पैन कार्ड, 16 फर्जी वोटर आईडी कार्ड, 199 सादे पीवीसी कार्ड, 22 चैक बुक, 08 मोबाइल फोन, 41 विभिन्न कम्पनियों के सिम कार्ड, 03 पीओएस मशीन, 02 अदद पेन ड्राइव बरामद किए हैं।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story