TRENDING TAGS :
Noida Crime News: जेवरातों को तांत्रिक विद्या के जरिए दो गुना करने का झांसा देकर महिलाओं को शिकार बनाने वाले आठ गिरफ्तार
Noida Crime News: गैंग दिल्ली एनसीआर में लगभग 06 वर्ष से सक्रिय है। कई दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है। उक्त गैंग द्बारा की गयी घटनाओं को टप्पेबाजी के नाम से जाना जाता है।
Noida Crime News: महिलाओं के साथ धोखाधड़ी से जेवरात उतारवाकर टप्पेबाजी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने आठ टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन, एक जेन कार, एक वेगनार कार व 13 हजार 198 रुपए नकद बरामद किए गए है।
ऐसे करते थे टप्पेबाजी
हामिद व हामिद का लडका अफरोज, साहिब, नाजुर खान, अब्बास व मोहम्मद शाहिद सभी मिलकर दिल्ली, एनसीआर में सुबह कम्पनी में डयूटी जाते समय व मानिर्ग वाक करते समय महिलाओं के साथ धोखाधडी से पहने जेवरातों को तांत्रिक विद्या के माध्यम से दो गुना कर देने की बात कहकर जेवरात उतरवाकर अपने कब्जे में लेतो थे। यही नहीं, महिलाओं को 2० कदम आंख बन्द कर चलने का बोलकर मौके से जेवरात चोरी कर फरार हो जाते थे। घटना में जैन कार नंबर डीएल7सीएच-2416 व वैगनार कार नंबर डीएल9सी-क्यूएस-4862 को इस्तेमाल करते थे। पूछताछ में बताया कि चोरी किये जेवरातो को गाजियाबाद के सुनार सचिन वर्मा व प्रज्वल वर्मा को अलग-अलग इनकी दुकानों पर जाकर आधे व पौने दामो में बेच देते थे। दोनो सुनार सचिन वर्मा व प्रज्वल वर्मा की गिरफ्तारी चोरी के जेवरात खरीदने के सम्बन्ध में की गयी।
छह सालों से सक्रिय है गैंग
यह गैंग दिल्ली एनसीआर में लगभग 06 वर्ष से सक्रिय है। कई दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है। उक्त गैंग द्बारा की गयी घटनाओं को टप्पेबाजी के नाम से जाना जाता है। अब्बास व मोहम्मद शाहिद वैगनआर व जैन कार के ड्राईवर है। वृद्ध महिलाओं व मन्दिरों के आस पास व कालोनियों के आस-पास महिलाओं को टारगेट कर घटनाओं को अंजाम देने का कार्य करते थे। सभी आठों अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में महिलाओं से की गयी चोरी की घटनाओ के जेवरात, मोबाईल फोन, पर्स आदि सामान बरामद हुये है।
इन टप्पेबाजों की हुई गिरफ्तारी
इनकी पहचान सचिन वर्मा न्यू पंचवटी कालोनी गाजियाबाद (सुनार), प्रज्वल वर्मा वसुंधरा गाजियाबाद (सुनार), अब्बास निवासी भलस्वा डेयरी कलेन्द्र कालोनी दिल्ली-42, मोहम्मद साहिब वसुन्धरा गाजियाबाद , मोहम्मद शाहिद कंदर कालोनी दिलशाद गार्डेन दिल्ली , अफरोज निवासी मंगल बाजार गाजियाबाद, मोहम्मद नाजुर खान सीमापुरी दिल्ली , हामिद अली पूर्व दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।