TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Employment News: 22 बडी कंपनियां देंगी 15 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

UP Employment News: कंपनियों को 4००० वर्गमीटर से बडे व 4००० वर्ग मीटर तक के भूखंड आवंटित किए गए है। इसमे अडानी, एमएक्यू इंडिया प्रा.लि, सैमसंग डिस्प्ले नोएडा, मदर्सन, कैंट आरओ के अलावा कई कंपनियां शामिल हैं।

Deepankar Jain
Written By Deepankar JainPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 9 Aug 2021 9:49 AM IST
Employment news
X

रोजगार के लिए 2०17 से अब तक शहर में हुआ 23 हजार 77० करोड़ का निवेश pic(social media)

UP Employment News: नोएडा(Noida) में 2०17 से अब तक नोएडा क्षेत्र में 22 बडी कंपनियों(Companies) ने निवेश(Invest) किया है। इन कंपनियों को 4००० वर्गमीटर से बडे व 4००० वर्ग मीटर तक के भूखंड आवंटित किए गए है। इसमे अडानी, एमएक्यू इंडिया प्रा.लि, सैमसंग डिस्प्ले नोएडा, मदर्सन, कैंट आरओ के अलावा कई कंपनियां शामिल हैं। यह कंपनियां 23,77० करोड़ का निवेश कर रही हैं। इससे भविष्य में 15,29०3 लोगों को रोजगार(Employment) मिलेगा।

मिलेंगे रोजगार pic(social media)

प्राधिकरण विषेशाकार्यधिकारी डा. अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि 2०17 से अब तक बडे इंवेस्टरों को 4००० वर्ग मीटर तक 772 आईटी व आईटीईएस कंपनियों को 442839 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई। इससे 81० करोड़ का निवेश मिला और 15976 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। वहीं 4००० वर्ग मीटर से अधिक 85 कंपनियों 21०1234 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई। कंपनियां 224०० करोड़ निवेश करेंगी। भविष्य में इससे 136927 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सैमसंग डिस्प्ले नोएडा pic(social media)

निवेश पर कोरोना का दिखा असर

2०19-2० में लगाए गए लॉकडाउन का असर निवेश पर दिखा। पूरे वित्तीय वर्ष में 4००० वर्गमीटर से बडे भूखंड में महज एक भूखंड 47834 वर्गमीटर का आवंटित किया गया। कंपनी 55०० करोड़ का निवेश करेगी इससे 2००० लोगों को रोजगार मिलेगा।

2०17 से अब तक किया निवेश (4००० वर्ग मीटर तक)

साल

भूखंड आवंटन

निवेश (करोड़)

2०17-18

100340

2०18-19

510130

2०19-2०

--

2०2०-21

157230

2०21-22

5110

4००० वर्गमीटर से बडे भूखंड

साल

भूखंड

निवेश (करोड)

2017-1820844
2018-19173500
2020-21295996
2021-22186560

अडानी इंटरप्राइजेज pic(social media)

ये कंपनियां करेंगी निवेश

लोगों को रोजगाार(Employment) देने के लिए बड़ी कंपनियों(Company) के नाम सामने आए हैं। लगभग 15 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। सैमसंग डिस्प्ले(Samsung Display) नोएडा, वन97 कम्युनिकेशन लि, मदरसन ग्रुप(Motherson Group), कैंट आरओ सिस्टम लि, हल्दीराम(Haldiram) स्नैक्स प्रा.लि., आइकिओ सोल्यूशन प्रा लि, अडानी इंटरप्राइजेज(Adani Enterprises), रोटो पंप्स लि., डिक्सन टेक्नोलॉजी, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया प्रा. लि. आदि कंपनियां शामिल है।



\
Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story