×

Jewar International Airport : अगले महीने Jewar Airport का भूमि पूजन करेंगे PM Modi, जानें तारीख

Jewar International Airport :पीएम नरेंद्र मोदी - सीएम योगी 22 - 30 अगस्त के बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 27 July 2021 11:45 AM IST
अगले महीने Jewar Airport का भूमि पूजन करेंगे PM Modi
X

पीएम नरेंद्र मोदी- सीएम योगी (फाइल फोटो -सोशल मीडिया )

Jewar International Airport : यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) के शिलान्यास का इन्तजार खत्म हो गया है। इस एयरपोर्ट का शिलान्यास अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ (Chief Minister Yogi Aditya Nath) के हाथों से होनी की उम्मीद जताई जा रही है।


पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्य नाथ (CM Yogi Aditya Nath) अगले महीने 22 - 30 अगस्त क बीच किसी भी दिन जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का भूमि पूजन करेंगे। बताया जा रहा है कि शासन ने गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) प्रशासन को सारी तैयारियां करने का आदेश दे दिया गया है। इस साल मई में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी प्राप्त हुई थी।


नोएडा के पुलिस कमिशनर अलोक सिंह और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने आज जेवर हवाई अड्डे के भूमि पूजन स्थल का मुआयना किया। इस मौके पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के शैलेन्द्र भाटिया, जनरल मैनेजर केके सिंह आदि अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इसके साथ कई गावों के दर्जनों किसान भी मौजूद रहे।

नोएडा एयरपोर्ट ( फोटो -सोशल मीडिया )

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का निर्माण शुरू करने के लिए सभी जरुरी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। जमीन की रजिस्ट्री कंपनी के नाम हो चुकी है। 22 - 25 अगस्त को इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण होना है। कोरोना महामारी के दौरान यह शिलान्यास की तारीख टलती रही। कोरोना की दूसरी लहर कम होते ही भूमि पूजन और शिलान्यास की तैयारी तेज हो गयी है।

हाई स्पीड रेल लाइन से जोड़ा जाएगा एयरपोर्ट


जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) को भारत सरकार (Indian government) की हाई स्पीड रेल लाइन (Rail Line) से भी जोड़ा जाएगा। यह लाइन दिल्ली से होते हुए नोएडा, जेवर, मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी से होते हुए जाएगी। हाई स्पीड (high speed) रेल कुल 816 किलोमीटर लम्बी है। यह ट्रेन 300 किमी की स्पीड से चलेगी।

Shraddha

Shraddha

Next Story